सपा प्रदेश अध्यक्ष ने उठाई न्यायिक जांच की मांग
भोपाल।प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आए बहुचर्चित गौमांस मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने आज प्रदेश सरकार और नगर निगम प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गौ माता कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था और सम्मान का विषय है।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि गौ माता के साथ क्रूरता और उनका वध करने वालों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी आस्था के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। गौवंश की रक्षा के लिए पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार है। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस पूरे प्रकरण में उच्च स्तरीय निष्पक्षता की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में महापौर मालती राय, पूरी मेयर-इन-काउंसिल और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की भूमिका की न्यायिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो समाजवादी पार्टी महापौर बंगले और मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर सरकार को जवाबदेही के लिए मजबूर करेगी।
लैब रिपोर्ट ने खोली नगर निगम की पोल
गौरतलब है कि यह मामला 17 दिसंबर 2025 की रात को उजागर हुआ था, जब जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में करीब 26.5 टन मांस से भरा एक कंटेनर ट्रक पकड़ा गया था। शुरुआत में नगर निगम और स्लॉटर हाउस से जुड़े अधिकारियों ने इसे भैंस का मांस बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की थी, लेकिन मथुरा स्थित सरकारी लैब की जांच रिपोर्ट में गौमांस की पुष्टि होने के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
एसआईटी करेगी जांच
राजधानी भोपाल के स्लॉटर हाउस में गौमांस मिलने के मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने इसका गठन किया है। जिसकी जांच एसीपी उमेश तिवारी के नेतृत्व में की जाएगी। दो थाना प्रभारी भी इस जांच में सहयोग करेंगे। गौमांस कहां से लाया गया था और कब से यह धंधा चल रहा था, एसआईटी इसकी जांच करेगी। मामले में और भी आरोपी बनाए जा सकते हैं। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।