Magh Mela Snan Live: मौनी अमावस्या पर 12:00 तक तीन करोड़ 15 लाख ने किया स्नान; श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 18 Jan 2026 03:30 PM IST

Mauni Amavasya Sangam Snan Prayagraj Live Updates: मौनी अमावस्या पर संगम तट श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। इससे पहले, मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने जा रहे ज्योतिष्ठ पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के रथ को पुलिस प्रशास ने संगम जाने से रोक दिया। उनके रथ और जुलूस को रास्ते में रोकने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। यहां जानें पल-पल का अपडेट

Prayagraj Magh Mela Live Updates: Mauni Amavasya Triveni Sangam Snan Photo Video News in Hindi

माघ मेले में मौनी अमावस्या पर स्नान करते श्रद्धालु - फोटो : पीटीआई

लाइव अपडेट

03:29 PM, 18-Jan-2026

मौनी अमावस्या पर हंगामे पर प्रयागराज पुलिस कमिश्नर का बयान

प्रयागराज पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने कहा, 'स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सुबह करीब 9 बजे यहां आए, यह जगह सुरक्षा कारणों से कल से बंद है। उनकी और उनके समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हुई। उनके समर्थकों ने बैरिकेड भी तोड़े, जिसका सीसीटीवी फुटेज हमारे पास है। जब उन्हें बताया गया कि वे परंपरा के खिलाफ जा रहे हैं, तो उन्होंने अपने रथ और समर्थकों के साथ लगभग तीन घंटे तक वापसी का रास्ता अवरुद्ध किया। इससे अफरा-तफरी मच गई। वे अपने सभी 200 समर्थकों और एक रथ के साथ संगम नोज पर जाने की जिद पर अड़े थे, जो परंपरा के खिलाफ है। यहां आने वाला हर श्रद्धालु बराबर है। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि अगर वे रथ और 200 लोगों के साथ आगे बढ़ते हैं, तो भगदड़ मच सकती है। सुबह कोहरे की वजह से संगम पर सबसे ज़्यादा भीड़ सुबह 9-10 बजे के आसपास थी, तभी वे आए और संगम नोज पर जाने की जिद पर अड़ गए। किसी भी संत को परंपरा के खिलाफ जाने की इजाजत नहीं दी गई है, और सभी से आम आदमी की तरह 'स्नान' करने को कहा गया है। तीन घंटे तक वापसी का रास्ता रोकने के बाद, वे अपने आश्रम लौट गए। हर व्यक्ति की हर गतिविधि पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है, इसलिए कहीं भी किसी तरह के भेदभाव का सवाल ही नहीं है। हम सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद जरूरी कार्रवाई करेंगे।'
02:34 PM, 18-Jan-2026

संगम में डुबकी लगा रहे हैं श्रद्धालु

माघ मेले के तीसरे और प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। मेला प्रशासन के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे। सुरक्षा व्यवस्था  का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। 
01:57 PM, 18-Jan-2026

'यहां संगम पर बहुत अधिक भीड़ थी'

प्रयागराज मंडल की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद परंपरा के विपरीत और बिना किसी अनुमति के अपने पालकी पर सवार होकर यहां अपने करीब 200 अनुयायियों के साथ आए थे, यहां संगम पर बहुत अधिक भीड़ थी। यहां करोड़ों की भीड़ थी, वे बैरियर तोड़कर आए और तीन घंटे तक हमारा वापसी मार्ग अवरुद्ध किया जिससे जनसामान्य को बहुत असुविधा हुई। 
01:56 PM, 18-Jan-2026

'वे बिना अनुमति के अपनी पालकी पर आए थे'

प्रयागराज DM मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि "परंपरा के विपरीत संगम पर स्नान करने वे (स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद) बिना अनुमति के अपनी पालकी पर आए थे। उस समय संगम पर बहुत ज्यादा भीड़ थी, बार-बार अनुरोध करने के बाद भी वे बिना अनुमति के यहां आए और अपनी ज़िद पर अड़े रहे, यह गलत था। अन्य कई पहलु भी संज्ञान में आए हैं कि उनके समर्थकों द्वारा बैरियर तोड़े गए और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई तो इस पूरे मामले की हम जांच कर रहे हैं... हम सभी पहलुओं की जांच कर विधिक कार्रवाई करेंगे।"
01:21 PM, 18-Jan-2026

हर्षा रिछारिया ने किया स्नान

मौनी अमावस्या पर संगम तट श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हर्षा रिछारिया ने भी संगम में स्नान किया।
01:12 PM, 18-Jan-2026

12:00 तक तीन करोड़ 15 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया

मौनी अमावस्या पर संगम तट श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। मौनी अमावस्या पर दोपहर 12:00 तक तीन करोड़ 15 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई।
12:46 PM, 18-Jan-2026

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का संगम स्नान करने से इन्कार

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने संगम स्नान करने से इन्कार कर दिया है। कहा कि हमारी आंख के सामने हमारे साथ आए साधु-संतों को मारा पीटा गया गया और उनको धक्का देकर दिया गया। शंकराचार्य मान और अपमान से ऊपर होते हैं। इसलिए उनको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लेकिन साथ आए साधु-संतों के साथ जिस तरह से अभद्रता और मारपीट की गई वह उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 
12:39 PM, 18-Jan-2026

लगातार नारेबाजी कर रहे हैं समर्थक

शंकराचार्य समर्थकों के साथ संगम के पास बैठ गए हैं। समर्थक लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस के अधिकारियों ने शंकराचार्य को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह रथ से नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं हैं।
12:15 PM, 18-Jan-2026

शंकराचार्य की पुलिस कमिश्नर से बहस

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार से बहस हो गई है। अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। 
12:02 PM, 18-Jan-2026

मान मनौव्वल के बाद भी नहीं मान रहे शंकराचार्य

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद मान मनौव्वल के बाद भी नहीं मान रहे हैं। वो जिद पर अड़े हैं। समर्थक साधु-संतों को छोड़ दिया गया। शासन से स्पष्ट अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने स्नान करने से इनकार कर दिया है।  

Leave Comments

Top