IND vs NZ Highlights: न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हराया, मिचेल का शतक; सीरीज 1-1 की बराबरी पर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, राजकोट Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 14 Jan 2026 09:27 PM IST

India vs New Zealand (IND vs NZ) 2nd ODI: डेरिल मिचेल और विल यंग की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे वनडे में हराया। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। इस मैच में भारत की गेंदबाजी काफी खराब रही।

लाइव अपडेट

09:27 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड की जीत

डेरिल मिचेल के नाबाद शतकीय पारी और विल यंग तथा ग्लेन फिलिप्स की शानदार पारियों से न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को सात विकेट से हराया। भारत ने केएल राहुल के शतक की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 284 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने मिचेल के 117 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 131 रन की मदद से 47.3 ओवर में तीन विकेट पर 286 रन बनाकर मैच जीता। फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने दो विकेट जल्द गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मिचेल और विल यंग ने तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया। यंग शतक लगाने से चूक गए और 98 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ पारी आगे बढ़ाई और मैच समाप्त किया। फिलिप्स 25 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिले। 
09:18 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड को चाहिए 17 रन

न्यूजीलैंड को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत है। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर मौजूद हैं।
08:56 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: मिचेल का शतक

डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ शतक जड़ दिया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 230 रन के पार पहुंच गया है। कीवी टीम को जीत के लिए अब 50 गेंदों पर 50 रन बनाने हैं। क्रीज पर मिचेल के अलावा ग्लेन फिलिप्स भी मौजूद हैं।
08:36 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड को तीसरा झटका

कुलदीप यादव ने आखिरकार भारत को तीसरी सफलता दिलाई। कुलदीप की गेंद पर विल यंग नीतीश रेड्डी को कैच थमा बैठे। यंग 98 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए। यंग और मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई। 
08:34 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार

भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है। यंग और मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 160+ रनों की साझेदारी हो गई है।
08:22 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बढ़ा

यंग और मिचेल के बीच शानदार साझेदारी अब भी जारी है और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। यंग और मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 150 रनों की साझेदारी हो गई है। न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रन के करीब पहुंच गया है।
विज्ञापन
07:58 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: यंग-मिचेल के बीच शतकीय साझेदारी

विल यंग और डेरिल मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है। यंग और मिचेल ने ऐसे समय पारी को संभाला जब भारत ने न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके दिए थे। अब भारतीय गेंदबाजों पर इस साझेदारी को तोड़ने का दबाव बन रहा है।
07:49 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: यंग का अर्धशतक

डेरिल मिचेल के बाद विल यंग ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। यंग और मिचेल के बीच शानदार साझेदारी हो रही है जिससे भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बढ़ रहा है।
07:44 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: मिचेल का पचासा

डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 52 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है। मिचेल और यंग के बीच तीसरे विकेट के लिए 70+ रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई है।
07:32 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार

विल यंग और डेरिल मिचेल की शानदार बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड का स्कोर 110 रन के पार पहुंच गया है। यंग और मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 60+ रनों की साझेदारी पूरी हो गई है।

Leave Comments

Top