फिटनेस का महाउत्सव बना ‘फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल’

 

 मैनिट परिसर में उमड़ा जनसैलाब’’
भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) परिसर में रविवार सुबह फिटनेस और उत्साह का अनोखा नजारा देखने को मिला। ‘फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल’ के 56वें संस्करण ने भोपाल को स्वास्थ्य, संगीत और प्रेरणा के जीवंत आंदोलन में बदल दिया। सूर्योदय से पहले ही परिसर मोबाइल की फ्लैशलाइट, सेल्फी की क्लिक, लयबद्ध संगीत और उत्साहपूर्ण नारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में नागरिक यहां केवल साइकिल चलाने नहीं, बल्कि फिटनेस का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए।
इस आयोजन में 1,200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर मैनिट परिसर को स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता का केंद्र बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ज़ुम्बा रहा, जिसकी जोशीली धुनों पर प्रतिभागी जमकर थिरके। इसके साथ ही रस्सी कूद, योग और अन्य संवादात्मक फिटनेस गतिविधियों ने हर आयु वर्ग के लोगों को जोड़ने का कार्य किया। कार्यक्रम की गरिमा प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की उपस्थिति से और बढ़ी। उन्होंने अभिनेत्री पायल रोहतगी और ओलंपियन जूडो खिलाड़ी गरिमा चौधरी सहित कई प्रतिष्ठित खिलाड़ियों के साथ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के उप महानिदेशक (आईपीएस) मयंक श्रीवास्तव तथा क्षेत्रीय निदेशक अभिषेक चौहान भी मौजूद रहे।
कुंडो युद्ध कला द्वारा दिखायाष्शक्ति प्रदर्शन
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (अबूझमाड़) के जंगलों से आए ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के युवा कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मल्लखंब प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ज़ुम्बा सत्रों ने जहां ऊर्जा का संचार किया, वहीं कुडो जैसी युद्ध कलाओं ने अनुशासन और शक्ति का प्रदर्शन किया। योग प्रदर्शन ने शांति और संतुलन का संदेश देते हुए इस फिटनेस उत्सव को पूर्णता प्रदान की।


Leave Comments

Top