MP: ईरानी गैंग के सरगना राजू को भोपाल लाई पुलिस, 17 तक रिमांड पर रहेगा आरोपी; अब ‘ड्रग्स की रानी’ की बारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sun, 11 Jan 2026 07:46 PM IST

भोपाल पुलिस ने देश के 14 राज्यों में सक्रिय ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी को सूरत से गिरफ्तार कर भोपाल लाया है। अदालत ने उसे 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है, जहां उससे गैंग के नेटवर्क और अन्य अपराधों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Bhopal police brought Raju Irani, the leader of the notorious Irani gang.
                   कुख्यात ईरानी गैंग का सरगना राजू ईरानी

विस्तार

देश के 14 राज्यों में आपराधिक गतिविधियों के चलते चर्चा में रहे भोपाल के कुख्यात ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी को भोपाल पुलिस सूरत से गिरफ्तार कर भोपाल ले आई है। निशातपुरा थाना पुलिस ने रविवार दोपहर उसे भोपाल जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। फिलहाल राजू ईरानी को निशातपुरा थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच रखकर पूछताछ की जा रही है।

राजू ईरानी को अदालत लाए जाने की सूचना मिलते ही ईरानी डेरे की करीब दो दर्जन महिलाएं और बच्चे जिला अदालत के बाहर पहुंच गए और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की। हालात को देखते हुए अदालत परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग शांत हुए।

वर्ष 2017 से फरार चल रहा था
पुलिस के अनुसार राजू ईरानी वर्ष 2017 से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ दिसंबर 2025 में हत्या के प्रयास और आगजनी का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि उसने एक व्यक्ति के घर में आग लगाकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया था। गिरोह ने फरियादी पर पुलिस को मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा राजू ईरानी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बहराइच में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने और महाराष्ट्र में लूट व ठगी के प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें भी वह फरार था।

सूरत में साढ़ू के घर पर छिपकर रह रहा था
राजू ईरानी का असली नाम आबिद अली पिता हसमत अली है। गैंग का सरगना बनने के बाद उसने अपना नाम राजू ईरानी रख लिया था। कुछ लोग उसे रहमान के नाम से भी जानते हैं। सूरत से उसके एक सहयोगी बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि राजू ईरानी सूरत के लालगेट इलाके में अपने साढ़ू के घर पर छिपकर रह रहा था।

पूछताछ में गुमराह करने की कोशिश
भोपाल पुलिस के अनुसार सूरत से भोपाल लाते समय उससे कई बार नेटवर्क को लेकर पूछताछ की गई, लेकिन वह खुद को प्रॉपर्टी डीलर और समाजसेवी बताता रहा। उसने आरोप लगाया कि कुछ लोग साजिश के तहत उसे बदनाम कर रहे हैं और उसका ईरानी गैंग या ईरानी डेरे से कोई संबंध नहीं है।

पत्नी ने लगाए फंसाने के आरोप
भोपाल जिला अदालत के बाहर राजू ईरानी की पत्नी तनु ईरानी के नेतृत्व में महिलाएं और बच्चे प्रदर्शन कर रहे थे। तनु ईरानी ने आरोप लगाया कि जिन लोगों से उनके पति की दुश्मनी है, वे उन्हें झूठे मामलों में फंसा रहे हैं।

गौरतलब है कि 27-28 दिसंबर की दरम्यानी रात भोपाल पुलिस ने ईरानी गैंग के खिलाफ बड़ी छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें 10 महिलाओं सहित 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 14 बदमाशों को फर्जी जमानतदारों के जरिए जमानत दिलवाए जाने की बात भी सामने आई है।

महिलाओं को आगे कर खुद फरार हुआ था सरगना
पुलिस के मुताबिक दिसंबर की कार्रवाई के दौरान राजू ईरानी ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत महिलाओं और बच्चों को आगे कर पुलिस टीम पर हमला करवाया और खुद पीछे के रास्ते से फरार हो गया था। पुलिस को इनपुट मिले थे कि वह सूरत और हैदराबाद जैसे शहरों में छिपा हो सकता है। इसके बाद सूरत सिटी क्राइम ब्रांच ने शनिवार सुबह उसे उसके एक रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार किया।

अब ‘लेडी डॉन’ की तलाश
पुलिस जांच में सामने आया है कि ईरानी गैंग न केवल भोपाल या मध्य प्रदेश, बल्कि देश के 14 राज्यों में लूट, डकैती, चोरी, ठगी, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और हथियारों की अवैध फैक्ट्री चलाने जैसे संगठित अपराधों में शामिल रहा है। गैंग के तहत अलग-अलग वारदातों के लिए कई उपगिरोह संचालित किए जाते थे।

इसी गैंग से जुड़ी एक महिला भी महिलाओं का अलग गिरोह संचालित करती है, जिसे ‘ड्रग्स की रानी’ कहा जाता है। यह महिला गिरोह भोपाल के अलग-अलग इलाकों में अड्डे बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी और चोरियों को अंजाम देता था। महिला सरगना फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में भोपाल पुलिस जुटी हुई है।


Leave Comments

Top