गौमांस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सख्त, अधिकारियों पर दर्ज करें मामला

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रतिबंधित मांस की तस्करी को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। जिंसी स्थित सरकारी स्लॉटर हाउस से भारी मात्रा में गौमांस बरामद होने और फॉरेंसिक लैब से इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मुख्य संचालक असलम कुरैशी उर्फ असलम चमड़ा और ट्रक चालक शोएब को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गंभीरता से लिया और अधिकारियों पर प्रकरण दर्ज कराने की बात कही है।
यह पूरा मामला 17 दिसंबर की रात सामने आया, जब पुलिस मुख्यालय के पास एक ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक में करीब 26 टन मांस’’ लदा हुआ था। शुरुआती जांच के बाद मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया, जहां से रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बरामद मांस प्रतिबंधित गौमांस है। फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिंसी स्लॉटर हाउस के संचालक असलम कुरैशी और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल स्लॉटर हाउस को ’’सील’’ कर दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। वहीं, इस प्रकरण में नगर निगम के कुछ अधिकारियों की संभावित संलिप्तता और अवैध घुसपैठियों के इस्तेमाल की भी जांच की मांग उठी है।
घुसपैठियों को लिया जा रहा काम में
मामले के उजागर होने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन और नगर निगम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी अनुदान से बने स्लॉटर हाउस में लंबे समय से गौ-कशी का अवैध कारोबार चल रहा था और इसमें अवैध घुसपैठियों को काम में लिया जा रहा था। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है और मामले को लेकर राजधानी की राजनीति भी गरमा गई है।

Leave Comments

Top