Winter Session LIVE: राज्यसभा में जी राम जी बिल पारित, सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 19 Dec 2025 12:52 AM IST
 
खास बातें

Parliament LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र में अब केवल दो कार्यदिवस बचे हैं। आज लोकसभा में राष्ट्रीय राजधानी- दिल्ली और इसके आसपास (NCR) वायु प्रदूषण के कारण उपजे गंभीर हालात पर चर्चा होनी थी। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी विपक्षी खेमे की तरफ से चर्चा की शुरुआत करनी थी। हालांकि, प्रश्नकाल के बाद हंगामे के बीच वीबी- जी राम जी विधेयक पारित हुआ और स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी। दूसरी तरफ राज्यसभा में परमाणु क्षेत्र से जुड़े SHANTI बिल पर चर्चा हुई। अमर उजाला के इस लाइव ब्लॉग में पढ़ें संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही से जुड़े तमाम अपडेट्स

Parliament LIVE pollution discussion Viksit Bharat G-Ram-G Bill Lok Sabha Rajya Sabha Proceeding hindi Updates

संसद का शीतकालीन सत्र - फोटो : अमर उजाला

लाइव अपडेट

12:49 AM, 19-Dec-2025

सुबह 11:00 बजे तक के लिए राज्यसभा स्थगित

विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल यानी वीबी जी राम जी बिल के बाद राज्यसभा 19 दिसंबर, 2025 को सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 
12:42 AM, 19-Dec-2025

संविधान सदन के बाहर विपक्ष का धरना

विपक्ष के विरोध के बीच संसद ने ध्वनि मत से वीबी राम जी बिल बिल पास कर दिया है। विपक्षी पार्टियों ने जी राम जी बिल के खिलाफ संसद परिसर में संविधान सदन के बाहर धरना दिया।
12:30 AM, 19-Dec-2025

राज्यसभा से वीबी-जी राम जी बिल पारित

राज्यसभा ने वीबी-जी राम जी बिल 2025 को मंजूरी दे दी है। सरकार के मुताबिक यह विधेयक ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से लाया गया है। हालांकि चर्चा के दौरान विपक्ष ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
11:58 PM, 18-Dec-2025

वीबी जी-राम जी बिल पर खरगे का तीखा हमला, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

विकसित भारत जी-राम जी बिल को लेकर कांग्रेस ने संसद में सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जो मंत्री गरीबों के प्रति संवेदना दिखाने की बात करते हैं, वही आज मनरेगा को खत्म करने पर उतारू हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसी मजबूरी में यह कानून ला रही है, लेकिन सच्चाई देश को नहीं बता रही। खरगे ने चेतावनी दी कि जिस तरह तीन कृषि कानून वापस लेने पड़े थे, उसी तरह यह कानून भी वापस लेना पड़ेगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार चाहती है कि लोग सड़कों पर उतरें, आंदोलन करें, गोलियां खाएं और जान दें। खरगे ने साफ कहा कि गरीब इस कानून का समर्थन कभी नहीं करेंगे और कांग्रेस इसकी लड़ाई जारी रखेगी।
11:35 PM, 18-Dec-2025

जी राम जी बिल पर प्रमोद तिवारी ने कही ये बात

जी राम जी बिल पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस दिन कांग्रेस सत्ता में लौटेगी, महात्मा गांधी का नाम फिर से जोड़ा जाएगा और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल किया जाएगा। उन्होंने इसे कांग्रेस का वादा बताया। प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार की गोडसे जैसी सोच को खत्म किया जाएगा।
10:29 PM, 18-Dec-2025

जी राम जी बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी

'विकसित भारत - रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के लिए गारंटी- वीबी- जी राम जी बिल, 2025' पर राज्यसभा में चर्चा जारी है।
 
07:24 PM, 18-Dec-2025

राज्यसभा में 'वीबी जी राम जी बिल' पर चर्चा शुरू

राज्यसभा में 'वीबी जी राम जी बिल' पर चर्चा की जा रही है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 यानी वीबी-जी राम जी' बिल चर्चा के लिए प्रस्तुत कर दिया है। इससे पहले आज ही लोकसभा में इस बिल को मंजूरी दी गई है।
06:57 PM, 18-Dec-2025

राज्यसभा से भी पारित हुआ परमाणु विधेयक

राज्यसभा में 'भारत के रुपांतरण के लिए नाभिकीय ऊर्जा के संधारणीय दोहन और अभिवर्धन विधेयक 2025' पारित हो गया है। यह विधेयक परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 और नाभिकीय क्षति हेतु नागरिक दायित्व अधिनियम, 2010 को समाप्त करेगा। इस बिल से पहली बार निजी कंपनियों को नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन सेक्टर में प्रवेश मिलेगा। इस बिल पर मतदान के दौरान विपक्षी सांसदों के सभी संशोधन प्रस्ताव अस्वीकृत हो गए।
 
02:04 PM, 18-Dec-2025

राज्यसभा में SHANTI बिल पर चर्चा, कांग्रेस-TMC ने किया विरोध

'भारत के रुपांतरण के लिए नाभिकीय ऊर्जा का संधारणीय दोहन और अभिवर्धन विधेयक, 2025 (Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India Bill aka SHANTI Bill), 2025)। कांग्रेस की तरफ से जयराम रमेश ने इसका पुरजोर विरोध किया। तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने भी इसके प्रावधानों को घातक बताते हुए कहा कि सरकार नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि भले ही इसे शांति बिल बताया जा रहा है लेकिन इससे कई खतरे पैदा होने की आशंका है। हरियाणा से निर्वाचित भाजपा सांसद किरण चौधरी ने सत्ताधारी दल की तरफ से बिल के प्रावधानों का समर्थन किया और अन्य सांसदों से इसका समर्थन कर विधेयक को पारित कराने में सहयोग का आह्वान किया।
01:21 PM, 18-Dec-2025

लोकसभा में VB-G Ram G विधेयक पर हंगामा, विपक्षी दलों ने कागजात फाड़कर उछाले

लोकसभा में VB-G Ram G विधेयक पर हंगामे के दौरान विपक्षी दलों ने कागजात फाड़कर भी उछाले। बिल पारित होने के बाद एक तरफ जहां स्पीकर ओम बिरला को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी तो दूसरी तरफ राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शांति बिल (SHANTI बिल) पेश किया।

Leave Comments

Top