लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि गृह मंत्री का पूरा जवाब डिफेंसिव था और उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए गए किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे का जवाब नहीं दिया। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा डेढ़ घंटे तक सिर्फ यह सफाई दी गई कि उन्होंने वोट चोरी नहीं की। अगर कोई निर्दोष हो, तो क्या वह इतनी लंबी सफाई विपक्ष के सवालों का गृह मंत्री ने नहीं दिया जवाब
राहुल गांधी ने कहा हमने जो बातें कहीं, गृह मंत्री ने उनमें से किसी का जवाब नहीं दिया। मैंने पारदर्शी वोटर लिस्ट की मांग की, जिसपर अमित शाह चुप्पी साधे रहे। मैंने कहा कि EVM का पूरा आर्किटेक्चर सभी पार्टियों को दिया जाए, इस पर भी कुछ नहीं कहा। हरियाणा और बिहार में बीजेपी नेताओं द्वारा वोट डालने की शिकायतें उठाईं, इस पर भी कोई जवाब नहीं। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग की पूर्ण इम्युनिटी पर भी सरकार से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई। राहुल गांधी ने कहा हम डरते नहीं हैं… लेकिन देश को पारदर्शिता चाहिए'डेढ़ घंटे की सफाई निर्दोष होने का संकेत नहीं'
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा डेढ़ घंटे तक सिर्फ यह सफाई दी गई कि उन्होंने वोट चोरी नहीं की। अगर कोई निर्दोष हो, तो क्या वह इतनी लंबी सफाई देगा? प्रियंका ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने की बजाय सफाई देने में लगी हुई है।
गौरव गोगोई और मनीष तिवारी ने भी सवाल उठाए
वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि गृहमंत्री विपक्ष द्वारा दो दिनों की चर्चा में उठाए गए सवालों का जवाब देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गोगोई बोले हमने सोचा था गृहमंत्री विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे, लेकिन ऐसा लगा जैसे उन्हें एक स्क्रिप्ट दी गई थी और वे उसी को पढ़ते रहे। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, कल्याण बनर्जी, सुप्रिया सुले और अन्य नेताओं ने जो मुद्दे उठाए, उनमें से किसी पर भी उन्होंने जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेस कभी चुनाव आयोग नहीं गई, जबकि कई बार कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और शिकायतें दर्ज कराई हैं। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट खराब है, लेकिन जब वे 400 पार का सपना देख रहे थे, तब क्या उन्हें वोटर लिस्ट नहीं दिखी? अपनी सरकार बचाने के लिए हरियाणा, बिहार और महाराष्ट्र में वोट चोरी की गई।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगई ने कहा कि भाजपा हमेशा व्हाट्सऐप की पुरानी बातें दिखाकर वर्तमान मुद्दों से भागती है। गोगई ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने सरकार के सामने कई उदाहरण रखे कि कैसे वोट चोरी हुई और कैसे चुनाव आयोग विपक्ष की बात नहीं सुनता, लेकिन गृह मंत्री ने इन सवालों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा गृह मंत्री ने ज्ञानेश कुमार में ऐसी क्या खासियत देखी कि उन्हें विशेष सुरक्षा दी जा रही है? SIR और विशेष सुरक्षा का मामला, साथ ही चुनाव आयुक्त चयन पैनल से सीजेआई को हटाना ये सभी बातें एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। गोगई का कहना है कि सरकार इन गंभीर मुद्दों पर जवाब देने के बजाय ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
वहीं, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी गृहमंत्री पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा अमित शाह ने यह नहीं बताया कि चुनाव आयोग पूरे देश में SIR कैसे चला सकता है। संविधान के अनुच्छेद 347 और 324 चुनाव आयोग को ऐसी शक्तियां नहीं देते। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गृहमंत्री ने अपने भाषण में विपक्ष की मूल चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया और ठोस जवाब देने से बचते रहे।