MP News:भोपाल-दिल्ली रूट के यात्रियों को बड़ी राहत,12 घंटे पहले बनेगा शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस का रिजर्वेशन चार्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Wed, 10 Dec 2025 04:54 PM IST

भोपाल-दिल्ली रूट के यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने शान-ए-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12155/56) का प्रथम आरक्षण चार्ट अब ट्रेन रवाना होने से 12 घंटे पहले बनाने का फैसला किया है। यह व्यवस्था 12 दिसंबर से लागू होगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम बदलाव किया है। अब रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति शान-ए-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12155/12156) का प्रथम आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 12 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। यह व्यवस्था 12 दिसंबर 2025 से लागू होगी। रेलवे प्रशासन का मानना है कि इस कदम से यात्रियों को समय रहते अपने कन्फर्म, वेटिंग या आरएसी स्टेटस की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। खासतौर पर दूर-दराज इलाकों से आने वाले यात्रियों को यात्रा की बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी और आखिरी समय की असमंजस व चिंता से राहत मिलेग

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत
भोपाल मंडल ने इस नई व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है। फिलहाल इसे शान-ए-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लागू किया जा रहा है। यदि यह प्रयोग सफल रहा, तो भविष्य में इसे अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है।
आपातकालीन कोटे को लेकर भी स्पष्टता
रेलवे ने यह भी साफ किया है कि इस ट्रेन के आपातकालीन कोटे (Emergency Quota) के लिए आवेदन कार्यदिवस में एक दिन पूर्व तक स्वीकार किए जाएंगे। इससे यात्रियों को कोटे से जुड़े नियमों में पारदर्शिता मिलेगी।यात्रियों को क्या होगा फायदा
वरिष्ठ डीसीएम सौरभ कटारिया के अनुसार, यह निर्णय यात्रियों के हित में लिया गया है। 12 घंटे पहले चार्ट बनने से यात्रियों को आरक्षण स्थिति समय रहते पता चल सकेगी। लंबी दूरी से स्टेशन आने वाले यात्रियों को अनावश्यक यात्रा से बचाव होगा। ट्रेन पकड़ने की योजना और टिकट वैकल्पिक व्यवस्था करना आसान होगा। कुल मिलाकर भोपाल मंडल की यह पहल यात्री-केंद्रित रेलवे व्यवस्था की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है। यदि यह मॉडल सफल होता है, तो यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा और अधिक सरल, भरोसेमंद और तनावमुक्त हो सकती है।

Leave Comments

Top