सरकारी स्कूलों में अब तैयार यूनिफॉर्म देगी सरकार

भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 55 लाख विद्यार्थियों को अब सिली हुई यूनिफॉर्म दी जाएगी। अब तक छात्रों को यूनिफॉर्म सिलवाने के लिए 600 रुपए नकद दिए जाते थे, लेकिन आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 से यह व्यवस्था बदल जाएगी। सरकार स्वयं यूनिफॉर्म की खरीदी करेगी और विद्यार्थियों को तैयार दो जोड़ी यूनिफॉर्म निःशुल्क उपलब्ध कराएगी।
इस प्रस्ताव पर स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री ’’उदय प्रताप सिंह’’ ने सहमति दे दी है। हालांकि, यूनिफॉर्म की खरीदी को लेकर विभाग फिलहाल मंथन कर रहा है, क्योंकि लघु उद्योग निगम (लउनि) ने इसे खरीदने से इंकार कर दिया है। अब विभाग यह तय करेगा कि यूनिफॉर्म की आपूर्ति किस एजेंसी या संस्था से कराई जाए।
गौरतलब है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को हर वर्ष निःशुल्क दो जोड़ी यूनिफॉर्म दी जाती है। पिछले कुछ वर्षों से यह राशि विद्यार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा की जा रही थी, जिससे अभिभावक स्वयं यूनिफॉर्म सिलवाते थे। नई व्यवस्था से सरकार का उद्देश्य यूनिफॉर्म की गुणवत्ता और एकरूपता सुनिश्चित करना बताया जा रहा है।
 

Leave Comments

Top