04:31 PM, 29-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: बारिश में धुला पहला टी20
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला टी20 मुकाबला बारिश में धुल गया जिस कारण मैच बेनतीजा समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बारिश ने मैच में दो बार खलल डाली। पहली बार मैच पांच ओवर की समाप्ति पर रुका, लेकिन दो ओवर की कटौती कर इसे दोबारा शुरू किया गया। जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो 18-18 ओवर का मुकाबला कराने का फैसला किया गया।
भारत ने 9.4 ओवर में जब एक विकेट पर 97 रन बनाए थे, तब तेज बारिश के कारण मैच फिर रुका। लेकिन मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और लगातार बारिश के कारण मैच बेनतीजा घोषित करना पड़ा। भारत के लिए इस मैच में शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। गिल और सूर्यकुमार ने खेल रुकने तक 62 रनों की साझेदारी कर ली थी। सूर्यकुमार 24 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन और गिल 20 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए जिनका विकेट नाथन एलिस ने लिया।
04:08 PM, 29-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: कैनबरा में अभी भी बारिश जारी
कैनबरा में अभी भी बारिश जारी है और मैदान कवर्स से ढका हुआ है। बारिश के कारण मैच में दूसरी बार खलल पड़ी है।
03:25 PM, 29-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: बारिश के कारण खेल रुका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच में बारिश ने एक बार फिर खलल डाला। यह दूसरी बार है जब बारिश के कारण मुकाबला रोकना पड़ा है। इससे पहले पांच ओवर की समाप्ति के बाद भी मैच रुका था। मैच में पहले ही दो ओवर की कटौती की गई है और अब एक बार फिर बारिश ने मैच में बाधा डाल दी है। मैच रुकने तक भारत ने 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 62 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
03:20 PM, 29-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: गिल-सूर्यकुमार के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
गिल और सूर्यकुमार यादव के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है। भारत का स्कोर 100 रन के करीब पहुंच गया है।
03:16 PM, 29-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: गिल-सूर्यकुमार के बीच साझेदारी
गिल और सूर्यकुमार के बीच दूसरे विकेट के लिए साझेदारी पनप रही है जिससे भारत का स्कोर 70 रन के पार पहुंच गया है।
03:03 PM, 29-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: भारत के 50 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत ने 50 रन का आंकड़ा छू लिया है। भारत ने छह ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 53 रन बनाए हैं। क्रीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ शुभमन गिल मौजूद हैं।
02:48 PM, 29-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: 18 ओवर प्रति पारी का खेल होगा
बारिश रुक गई है। मैदान से कवर हटा दिए गए हैं। हालांकि, पिच अभी भी ढकी हुई है। मैच एक बार फिर भारतीय समयानुसार तीन बजे ओवर्स में कटौती (18 ओवर प्रति पारी) के साथ शुरू होगा।
02:41 PM, 29-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: कैनबरा में बारिश रुकी
कैनबरा में बारिश रुक गई है और अंपायर ने मैदान का निरीक्षण किया है। मैदान से कवर्स भी हटाए गए हैं और थोड़ी देर में मुकाबला फिर शुरू होने की उम्मीद है।
02:16 PM, 29-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: बारिश के कारण मैच रुका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश के कारण पहला टी20 मुकाबला रुक गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत ने पांच ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 43 रन बनाए हैं। भारत के लिए फिलहाल सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को अभिषेक शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है जो 19 रन बनाकर आउट हुए हैं।
02:07 PM, 29-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: भारत को पहला झटका
भारत को अभिषेक शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है। नाथन एलिस ने टिम डेविड के हाथों कैच कराकर अभिषेक की पारी का अंत कर दिया है। अभिषेक 14 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए।
02:02 PM, 29-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: भारत की अच्छी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की है। अभिषेक और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है। भारत ने तीन ओवर की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए हैं।
01:46 PM, 29-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: भारत की पारी शुरू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की पारी शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत के लिए अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरे हैं।
01:25 PM, 29-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: नीतीश पहले तीन मैच से बाहर
भारतीय टीम के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन मैच से बाहर हो गए हैं। नीतीश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान चोट लगी थी और वह इससे अभी उबर नहीं सके हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति की जांच कर रही है।
01:21 PM, 29-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनैमैन, जोश हेजलवुड।
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
01:17 PM, 29-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। सूर्यकुमार ने बताया कि वह इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते। भारत के लिए इस मैच में रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और नीतीश रेड्डी नहीं खेल रहे हैं।
12:52 PM, 29-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: सैमसन को मिल सकती है तरजीह
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को जितेश शर्मा पर तरजीह मिल सकती है। सैमसन ने पूरे एशिया कप के दौरान विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था और वह पहले मैच में भी प्लेइंग-11 में शामिल रह सकते हैं। ऐसे में जितेश को एकादश में जगह बनाने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। गेंदबाजी की बात करें को स्पिन विभाग का जिम्मा अक्षर और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे, जबकि भारत दो विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। इस स्थिति में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह टीम प्रबंधन की पसंद होंगे। बुमराह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे और टी20 सीरीज से वह टीम में वापसी करेंगे।
12:39 PM, 29-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: विश्व कप के लिहाज से अहम है सीरीज
टी20 विश्व कप 2026 अब ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में भारत की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये सीरीज काफी अहम है। भारत को इस वैश्विक टूर्नामेंट से पहले करीब 15 टी20 मुकाबले खेले हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया में टीम को सकारात्मक नतीजे मिलते हैं तो इससे टीम का मनोबल बढ़ेगा। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार की फॉर्म को लेकर चिंताओं को खारिज किया, लेकिन सूर्यकुमार को जल्द ही फॉर्म में लौटना होगा।
12:26 PM, 29-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: कप्तान के तौर पर बेहतर है सूर्यकुमार का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार भले ही बल्ले से योगदान नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड शानदार है। सूर्यकुमार की अगुआई में भारत ने अब तक 29 में से 23 मुकाबले जीते हैं और इस दौरान टीम ने आक्रामक होकर बल्लेबाजी की है और पहली ही गेंद से विपक्षी गेंदबाजों पर हमलावर रहे हैं। सूर्यकुमार के नेतृत्व में भारत ने अब तक कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं गंवाई है और हाल ही में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब भी जीता था।
12:25 PM, 29-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: दोनों टीमों के बीच देखने मिलेगी कड़ी टक्कर
यह लगभग तय है कि भारतीय टीम करीब वही प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी जिसके साथ उसने एशिया कप का खिताब जीता था। भारत के पास टी20 की मजबूत टीम है और इसका पता इस बात से ही चल रहा है कि टीम ने पिछले 10 में से आठ मुकाबले जीते हैं, जबकि एक हारा है। वहीं, टीम का एक मैच टाई रहा था। भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं रहेगी क्योंकि कंगारू टीम भी फॉर्म में है और उसने भारत की तरह पिछले 10 में से आठ मैच जीते हैं, जबकि एक मैच में उसे हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया का एक मैच बारिश में धुला भी है।
12:20 PM, 29-Oct-2025
IND vs AUS T20 Highlights: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ा, मैच बेनतीजा रहा
Live Cricket Score, India vs Australia (IND vs AUS) T20: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज कैनबरा में पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इस मैच को जीतकर टी20 सीरीज की शुरुआत जीत से करना चाहेगी।