India-Japan: प्रधानमंत्री मोदी ने जापान की नई पीएम सनाए तकाइची से की बातचीत, जानें किस बात को लेकर की चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Wed, 29 Oct 2025 01:19 PM IST

पीएम मोदी ने कहा, “हम इस बात पर सहमत हैं कि मजबूत भारत-जापान संबंध वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए बेहद जरूरी हैं।”

                      पीएम नरेंद्र मोदी ने सनाए तकाइची से फोन पर की बात।

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जापान की नई प्रधानमंत्री सनाए तकाइची से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने उन्हें पीएम पद संभालने पर बधाई दी और उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। 64 वर्षीय ताकाइची हाल ही में जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं। उन्होंने शिगेरू इशिबा के हटने के बाद यह पद संभाला है। 
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “जापान की प्रधानमंत्री सनाए तकाइची से सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई। उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और भारत-जापान के विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने के हमारे साझा दृष्टिकोण पर चर्चा हुई। बातचीत में आर्थिक सुरक्षा, रक्षा सहयोग और प्रतिभा विनिमय जैसे विषय प्रमुख रहे।”उन्होंने कहा, “हम इस बात पर सहमत हैं कि मजबूत भारत-जापान संबंध वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए बेहद जरूरी हैं।”

Leave Comments

Top