पटवारी बोले वोट बैंक के लिए ढोंग करती है सरकार
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को गंगा स्नान से रोके जाने के मुद्दे पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है।
राजधानी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटवारी ने कहा कि खुद को धर्म रक्षक बताने वाली भाजपा ने न केवल शंकराचार्य को रोका, बल्कि उनके अनुयायियों पर लाठियां भी बरसाईं। पटवारी ने कहा कि सनातन परंपरा में शंकराचार्य का स्थान सर्वोच्च होता है। भाजपा सरकार का यह कृत्य उनकी असलियत दर्शाता है। ये लोग केवल वोट बैंक के लिए सनातन की बात करते हैं, लेकिन हकीकत में सनातनी प्रतीकों और गुरुओं का अपमान करने से भी पीछे नहीं हटते। इस दौरान पटवारी ने प्रदेश की बदहाल व्यवस्थाओं पर भी रिपोर्ट पेश की। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश का 70 फीसदी पानी पीने योग्य नहीं है। सरकार केवल भ्रष्टाचार के लिए निर्माण कार्य करती है, जनता के स्वास्थ्य से उसे सरोकार नहीं है। पटवारी ने आरोप लगाया कि कफ सिरप कांड के जिम्मेदार दिनेश कुमार मौर्य को दंड देने के बजाय पुनः पुरस्कृत किया गया है। दूषित पानी से होने वाली मौतों और बीमारियों का दोषी अब तक तय नहीं हुआ है।
निवेश और रोजगार के दावे कागजों तक सीमित
आर्थिक मोर्चे पर सरकार को घेरते हुए पटवारी ने कहा कि 32 लाख करोड़ रुपये के निवेश और 26 लाख रोजगार के दावे केवल कागजों तक सीमित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की कमाई के पैसे पर सरकार दावोस जा रही है। एक ओर विदेश यात्राओं पर रोज 3 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार हर दिन 200 करोड़ रुपये का कर्ज ले रही है।