भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भाजपा के कथित मीडिया नियंत्रण और सूचना तंत्र पर प्रभाव के मुकाबले नई रणनीति अपनाने की तैयारी की है। इसके चलते कांग्रेस ने प्रदेश में एक लाख सोशल मीडिया वॉरियर तैयार करेगी, जो डिजिटल माध्यमों के जरिए पार्टी की बात जनता तक पहुंचाएंगे।
इस बात का खुलासा खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुना जिले के दौरान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मीडिया और सूचना तंत्र पर भाजपा का गहरा प्रभाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने ऐसा मॉडल विकसित कर लिया है, जिसमें अधिकांश मीडिया संस्थान सरकार के नियंत्रण में काम कर रहे हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती बताया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसी चुनौती से निपटने के लिए पार्टी अब सीधे जनता से संवाद स्थापित करेगी। इसके तहत प्रदेश की हर पंचायत में एक सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। ये प्रभारी व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कांग्रेस की नीतियों, विचारों और मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
अनुशासन के साथ करें सोशल मीडिया का उपयोग
पटवारी ने बताया कि इस डिजिटल नेटवर्क के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश के ़ लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया वॉरियर सिर्फ पार्टी का प्रचार नहीं करेंगे, बल्कि स्थानीय मुद्दों, जनसमस्याओं और सरकार की नाकामियों को भी सामने लाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ सोशल मीडिया का उपयोग करें। पटवारी ने कहा कि आने वाले समय में राजनीति का मैदान केवल सड़कों पर नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी लड़ा जाएगा और कांग्रेस इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।