नियुक्ति के लिए सेवानिवृत आईएएस, आईपीएस के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा

 

भोपाल। राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के तीन रिक्त पदों के लिए अभूतपूर्व प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। इन पदों के लिए कुल 185 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें सेवानिवृत्त और कार्यरत आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, पत्रकार और अन्य वर्गों के आवेदक शामिल हैं।
आवेदकों में आठ सेवानिवृत्त आईएएस, तीन आईपीएस, तीन आईएफएस, 17 प्रशासनिक अधिकारी, 32 अधिवक्ता और 51 पत्रकार शामिल हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है, जिससे चयन प्रक्रिया और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई है। कार्यरत आईएएस अधिकारियों में संजय मिश्रा और वंदना वैद्य ने अपने वर्तमान पदों से हटकर सूचना आयुक्त बनने की इच्छा जताई है। वहीं, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारियों में जीपी सिंह और मुकेश जैन के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे पवन श्रीवास्तव ने भी आवेदन किया है।
सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों में संजय गुप्ता, वीरेंद्र सिंह रावत, नरेश पाल, राजेश कौल, रविंद्र सिंह और श्रीनिवास शर्मा के नाम शामिल हैं। अन्य प्रशासनिक सेवाओं से सेवानिवृत्त अधिकारी भी इस दौड़ में हैं। साथ ही, आरएसएस से जुड़े कुछ लोगों ने भी सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन भेजे हैं। इतनी बड़ी संख्या में आए आवेदनों के कारण चयन प्रक्रिया पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं और आने वाले दिनों में इस पर निर्णय लिया जाएगा।


Leave Comments

Top