Army: चीन सीमा पर असम राइफल्स और सेना का संयुक्त अभ्यास, हेलीकॉप्टर से त्वरित सैन्य तैनाती का सफल परीक्षण

एन. अर्जुन, अमर उजाला, ईटानगर Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 26 Dec 2025 10:12 PM IST

भारतीय सेना और असम राइफल्स ने अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में संयुक्त अभ्यास किया है। इस दौरान दोनों बलों की तरफ से हेलीकॉप्टर से त्वरित सैन्य तैनाती का सफल परीक्षण किया गया है। इस अभ्यास के दौरान सैनिकों ने उच्च स्तर की पेशेवर दक्षता, अनुकूलन क्षमता और युद्धक तत्परता का प्रदर्शन किया।

 अरुणाचल प्रदेश के चीनी से सटे सीमावर्ती और रणनीतिक रूप से अहम चांगलांग जिले के विजय नगर क्षेत्र में असम राइफल्स और भारतीय सेना के संयुक्त अभ्यास के तहत विजय नगर सैलियंट में हेली-बोर्न ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

 
Joint exercise of Assam Rifles and Army on China border, Test of rapid military deployment by helicopter
हेलीकॉप्टर से त्वरित सैन्य तैनाती का सफल परीक्षण - फोटो : अमर उजाला
क्या था अभ्यास का उद्देश्य?
इस अभ्यास का उद्देश्य दुर्गम और चुनौतीपूर्ण इलाकों में कम समय में सैनिकों की तैनाती की क्षमता को परखना और ऑपरेशनल तैयारियों को मजबूत करना था। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुवाहाटी में बताया कि इस गतिविधि के दौरान प्रशिक्षित और अनुकूलित सैनिकों को सिम्युलेटेड ऑपरेशनल क्षेत्र में तेजी से उतारा गया
Joint exercise of Assam Rifles and Army on China border, Test of rapid military deployment by helicopter
असम राइफल्स और सेना का संयुक्त अभ्यास - फोटो : अमर उजाला
सैनिकों ने दिखाई युद्धक तत्परता
अभ्यास में गति, समन्वय और सटीकता पर विशेष जोर दिया गया, जिससे यथार्थ परिस्थितियों में निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया जा सके। अभ्यास के दौरान सैनिकों ने उच्च स्तर की पेशेवर दक्षता, अनुकूलन क्षमता और युद्धक तत्परता का प्रदर्शन किया।
Joint exercise of Assam Rifles and Army on China border, Test of rapid military deployment by helicopter
चीन सीमा पर असम राइफल्स और सेना का संयुक्त अभ्यास - फोटो : अमर उजाला
आपसी तालमेल और समझ को मिली और मजबूती
संयुक्त ड्रिल से दोनों बलों की ऑपरेशनल पहुंच में बढ़ोतरी हुई और आपसी तालमेल और समझ को और मजबूती मिली। सुरक्षा बलों के अनुसार, इस तरह के संयुक्त अभ्यास मानक संचालन प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने, इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाने और संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में सामूहिक प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
 

Leave Comments

Top