शासन की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचायेगा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद्
भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 26, 2025, 20:30 IST
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती 12 जनवरी से गणतंत्र दिवस 2026 तक ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत ग्राम विकास पखवाड़ा आयोजित कर रहा है। इस अभियान के पोस्टर का विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन में किया। इस अवसर पर परिषद् के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर एवं कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाइ सहित योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संजय कुमार शुक्ल भी उपस्थित रहे।
अभियान का उद्देश्य परिषद् की नवांकुर संस्थाओं एवं प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से सरकार के विभिन्न विभागों की दो वर्ष की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों तक पहुंचाकर यह सुनिश्चित करना है कि योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ अंतिम पात्र हितग्राही तक पहुँचे। अभियान में ग्राम स्तर पर उत्सव, चौपाल, रैली, सामूहिक श्रमदान और परिवार सम्पर्क गतिविधियों का आयोजन होगा जिसमें पर्यावरण का संरक्षण जत्न संरक्षण, स्वदेशी एवं स्वावलंबन पर बल, जैविक कृषि एवं गौ-संरक्षण, शिक्षा संपन्न और संस्कारवान समाज, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना, नागरिक सेवा के भाव का विकास, स्वस्थ एवं नशामुक्त समाज आदि विषयों को सम्मिलित किया जायेगा।
अभियान में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थायें, CMCLDP के विद्यार्थी एवं परामर्शदाता, परिषद् से जुड़ी स्वैच्छिक संस्थायें, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संगठनों द्वारा सहभागिता की जायेगी। साथ ही शासन के विभिन्न विभागों का मैदानी अमला भी सहभागिता करेगा।
परिषद् में जन समाधान प्रकोष्ठ प्रारंभ
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा स्थानीय समुदाय को शासन की योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ प्रदान करने में आने वाली कठिनाईयों के निराकरण के लिये परिषद् नेटवर्क का सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करने की दृष्टि से प्रत्येक जिला मुख्यालय पर परिषद् कार्यालय में जन समाधान प्रकोष्ठ स्थापित किया जा रहा है। इसका कांसेप्ट नोट भी परिषद् अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा गया।
के.के. जोशी