स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by:
Mayank Tripathi Updated Sat, 20 Dec 2025 10:42 PM IST
IND U19 vs PAK U19 Final Asia Cup 2025 : आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड नौवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाया है।

भारत बनाम पाकिस्तान (अंडर-19 एशिया कप फाइनल) - फोटो : bcci
विस्तार
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम रविवार को आईसीसी अकादमी में खेले जाने वाले अंडर-19 एशिया कप फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ उतरते हुए रिकॉर्ड 9वां खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने ग्रुप ए के सभी मुकाबले जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया था, जबकि पाकिस्तान को ग्रुप चरण में एकमात्र हार भारत के हाथों झेलनी पड़ी थी। पिछले रविवार को खेले गए उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया था। सेमीफाइनल में भी भारत ने अपनी लय बरकरार रखते हुए श्रीलंका को आठ विकेट से मात दी। वहीं, पाकिस्तान ने गत चैंपियन बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई।