बांग्लादेश अशांत, भारत तक आक्रोश: त्रिपुरा में दिखा गुस्सा, मॉब लिंचिंग से भड़की BJP; विचलित कर रही तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 19 Dec 2025 01:54 PM IST

bangladesh unrest photos protest in tripura mob lynching dhaka osman hadi death

बांग्लादेश में हिंसा - फोटो : अमर उजाला
बांग्लादेश में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। उपद्रवियों ने गुरुवार देर रात देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और एक अन्य अखबार प्रोथोम अलो के कार्यालयों में आग लगा दी। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के कार्यालय को भी जला दिया गया है। वहीं बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों द्वारा भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों पर अपना दावा जताने के बाद भारत में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। त्रिपुरा में लोगों ने बांग्लादेश के कट्टरपंथियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

bangladesh unrest photos protest in tripura mob lynching dhaka osman hadi death

बांग्लादेश में भड़की हिंसा - फोटो : पीटीआई
हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश में गुरुवार को एक हिंदू युवक को ईशनिंदा के आरोप में अराजक भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद शव को नग्न कर पेड़ पर लटका दिया गया और उसमें आग लगा दी गई। मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है। मॉब लिंचिंग की यह घटना भालुका इलाके में हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।  

bangladesh unrest photos protest in tripura mob lynching dhaka osman hadi death

बांग्लादेश हिंसा - फोटो : पीटीआई
बांग्लादेश में अराजक भीड़ ने अवामी लीग के कार्यालय में आगजनी और तोड़फोड़ की। इससे पहले जब शेख हसीना सरकार के खिलाफ हिंसा भड़की थी, तब भी अवामी लीग के ऑफिस को आग लगा दी गई थी। 

bangladesh unrest photos protest in tripura mob lynching dhaka osman hadi death

बांग्लादेश में हिंसा - फोटो : पीटीआई
हिंसा के दौरान बांग्लादेश के सबसे बड़े अखबार द डेली स्टार के कार्यालय में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई। 

bangladesh unrest photos protest in tripura mob lynching dhaka osman hadi death

बांग्लादेश में उपद्रव - फोटो : पीटीआई
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों द्वारा भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों को अपना हिस्सा बताने के खिलाफ भारत में भी आक्रोश देखा जा रहा है। भारत के उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा में बांग्लादेश में जारी अराजकता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ।  

bangladesh unrest photos protest in tripura mob lynching dhaka osman hadi death

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश उप-उच्चायुक्त कार्यालय के बाहर टिपरा मोथा पार्टी की यूथ विंग ने विरोध प्रदर्शन किया। टिपरा मोथा पार्टी ने बांग्लादेश के नेताओं द्वारा भारत विरोधी बयानबाजी पर नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

Leave Comments

Top