MP News: भोपाल मेट्रो के कमर्शियल रन की तारीख घोषित, सीएम मोहन यादव ने बताया जनता को और क्या-क्या मिलेगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 08 Dec 2025 07:40 PM IST

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दिसंबर का महीना विकास योजनाओं और जनकल्याण कार्यक्रमों से भरा रहेगा। 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो समेत कई बड़े प्रोजेक्ट जनता को समर्पित किए जाएंगे। इसके अलावा पूरे महीने अलग-अलग कार्यक्रमों की श्रृंखला चलती रहेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो में जानकारी दी कि 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो सहित कई बड़े विकास कार्यों की सौगात जनता को मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पूरा महीना विकास कार्यों और जनकल्याण के कार्यक्रमों से भरा रहेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि 13 और 14 दिसंबर को भोपाल और इंदौर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बता दें 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल को दो साल पूरे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर अलग-अलग विभागों से दो साल के कामकाज और आगामी तीन साल के लक्ष्य को लेकर चर्चा कर रहे हैं। 

सीएम ने आगे बताया कि 25 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष के समापन कार्यक्रम के अवसर पर राज्य में दो लाख करोड़ रुपये के उद्योगों के भूमिपूजन और लोकार्पण किए जाएंगे। इससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री के अनुसार, यह कार्यक्रमों की श्रृंखला पूरे महीने चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाला वर्ष कृषि आधारित उद्योगों, किसानों की आय बढ़ाने, हॉर्टिकल्चर विकास, सिंचित क्षेत्र बढ़ाने और सस्ती एवं पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में नई योजनाओं और बड़े कदमों का वर्ष होगा। डॉ. यादव ने खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनकल्याण को केंद्र में रखकर प्रदेश के समग्र विकास को गति देना है।

Leave Comments

Top