Murshidabad Babri Masjid News: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक तापमान एक बार फिर चढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपने हाथ गंदे किए बिना मुस्लिम ध्रुवीकरण करवाने की रणनीति पर काम कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर का इस्तेमाल किया।
निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, "यह एक खतरनाक कदम है। हमें नई धार्मिक जगह बनाने या अपनी पसंद की इमारत बनाने से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन बाबर का नाम लिया जा रहा है। बाबर कौन था? वह भारतीय नहीं था। वह एक बलात्कारी और लुटेरा था। ममता बनर्जी ने पुलिस सुरक्षा दी और बंगाल में सरस्वती पूजा मनाने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है। आज जो हुआ है, वह एक खतरनाक कदम है। इससे शांति नहीं मिलेगी। मुर्शिदाबाद में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। कुछ दिन पहले, धूलियान समशेरगंज से सिर्फ हिंदू पलायन कर गए, जहां आबादी 16% हिंदू है। यह बहुत चिंताजनक है।"
सुवेंदु अधिकारी ने दावा करते हुए कहा कि, "हुमायूं कबीर को ममता सरकार का पूरा सपोर्ट है। पूरी तरह से तुष्टीकरण की राजनीति हो रही है। यह सरकार की मदद के बिना नहीं हो सकता था। उसका सस्पेंशन एक ड्रामा था। बाबर के नाम पर धार्मिक स्थल बनाना अच्छा कदम नहीं है।"
बता दें कि, तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमांयू कबीर ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक नई मस्जिद की आधारशिला रखी, जिसपर अब जमकर सियासत देखने को मिल रही है।