भोपाल। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि किसान कांग्रेस की बैठक में आज फैसला लिया गया कि किसान कांग्रेस 2026 में विधानसभा का घेराव करेगी, किसानों की समस्याओं पर सरकार को घेरेगी। इसके अलावा संगठन का विस्तार ब्लॉक से पंचायत स्तर तक किया जाएगा, प्रत्येक पंचायत में अध्यक्ष नियुक्त होंगे।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज किसान कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि प्रदेश की 75 फीसदी जनता कृषि पर निर्भर है, इसलिए इस संगठन का विस्तार ब्लॉक स्तर से पंचायत स्तर तक किया जाए। प्रत्येक पंचायत में पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला एवं ब्लॉक स्तरीय यूनिटों को और अधिक सक्रिय तथा परिणाममुखी बनाकर पंचायत स्तर तक लेकर जाया जाए, ताकि किसान कांग्रेस की पकड़ ग्रामीण क्षेत्रों में और मजबूत हो। गांव-गांव, गली-गली किसानों की समस्याओं को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर उन्हें आगामी रणनीति का आधार बनाया जाए। उन्होंने कहा कि संगठन ने निर्णय लिया कि आरटीआई के प्रभावी उपयोग से कृषि संबंधी विभागों और योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार की परतें उजागर की जाएं तथा इन सूचनाओं को संगठनात्मक कार्ययोजना में शामिल किया जाए। डिजिटल माध्यमों के जरिए कांग्रेस की किसान-केंद्रित नीतियों और संदेशों को सीधे खेतों तक पहुंचाया जाए, ताकि जनसंपर्क अधिक प्रभावी तरीके से स्थापित हो सके।