प्रदेश को कर्ज़ और फिजूलखर्ची की खाई में धकेल रही है सरकार

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज राज्य की भाजपा सरकार पर कर्ज के बोझ तले दबाने और राजनीतिक  इवेंट के लिए जनता के पैसे की बर्बादी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति 60 हजार रुपये का कर्ज हो चुका है और सरकार रोजाना 165 करोड़ रुपये का कर्ज ले रही है, जबकि आम आदमी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है।
पटवारी ने कहा कि यह सरकार बड़े-बड़े भाषण देती है, लेकिन हकीकत में कर्ज लेकर राजनीतिक कार्यक्रम कर रही है। माइक, टेंट और सरकारी भीड़ सब कर्ज के पैसे से लाई जा रही है। मुख्यमंत्री रोजाना इवेंट करते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता किस हाल में है, यह नहीं देखते। उन्होंने मुख्यमंत्री की हालिया विदेश यात्राओं का जिक्र करते हुए बताया कि तीन विदेश यात्राओं में 34 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जो लगभग 3 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से है। पटवारी ने सवाल उठाया कि यह कैसा प्रदेश बना रहे हैं, जहां किसान फसल के दाम के लिए यातनाएं सहते हैं और सरकार कर्ज लेकर विदेश घूमती है? रोजाना हेलीकॉप्टर उड़ाने पर भाजपा सरकार 25 लाख रुपये खर्च करती है।  उन्होंने कहा कि जब प्रतिपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने सवाल पूछा, तो खुद सरकार ने यह स्वीकार किया कि 34 करोड़ रुपये तीन यात्राओं पर खर्च किए गए, जो यह साबित करता है कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता जनता नहीं, बल्कि राजनीतिक विलासिता है।

Leave Comments

Top