आईएएस संतोष वर्मा की बर्खास्तगी की सांसद ने की मांग

केन्द्रीय कार्मिक मंत्री को लिखा पत्र
भोपाल। ब्राह्मण बेटियों के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले आईएएस संतोष वर्मा की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। ब्राम्हण समाज के बाद अब सांसद ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आईएएस संतोष वर्मा को बर्खास्त करने के लिए भोपाल सांसद ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय से शिकायत की है।
दरअसल सांसद आलोक शर्मा ने आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय से शिकायत की है। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मंत्री को पत्र देकर आईएएस को बर्खास्त करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने आईएएस संतोष वर्मा को बर्खास्त करने की मांग की है। आईएएस वर्मा ने खिलाफ कार्रवाई के लिए ब्राह्मण समाज ने भी सांसद आलोक शर्मा को ज्ञापन सौंपा था।
बता दें कि मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम में ब्राह्मण बेटियों को लेकर अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में कहा था कि आरक्षण समाप्त हो जाएगा, अगर ब्राह्मण अपनी बेटी दान करें।


Leave Comments

Top