भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। इस मैच में किंग कोहली ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ दाएं हाथ बल्लेबाज ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली। वह घर में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया