भारतीय टेस्ट बल्लेबाज हाल के समय में स्पिन गेंदबाजी के सामने जूझते नजर आए हैं और भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने इसे खुलकर स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा पीढ़ी के भारतीय बल्लेबाज पिछली पीढ़ियों की तुलना में स्पिन को खेलने में उतने प्रभावी नहीं रहे हैं। राहुल ने साफ कहा कि वह नहीं जानते कि इस कमजोरी की शुरुआत कैसे हुई, लेकिन खिलाड़ी इसे पहचान रहे हैं और सुधार की दिशा में कदम उठा रहे हैं। रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से ठीक पहले मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर पूर्व भारतीय दिग्गजों, खासकर सुनील गावस्कर जैसे महान बल्लेबाजों से मार्गदर्शन मांगने के लिए तैयार हैं।