T20 World Cup 2026 Schedule Summary: 20 टीमें, 55 मैच और आठ स्थल; इन पांच ग्राफिक्स में जानें पूरा कार्यक्रम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 25 Nov 2025 08:49 PM IST

टी20 विश्व कप 2026 में कुल 20 टीमें शामिल होंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में पांच-पांच टीमों को रखा गया है। भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा। भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। यह इस टूर्नामेंट का 10वां संस्करण है।

टूर्नामेंट का 10वां संस्करण है।

T20 World Cup 2026 Schedule Summary: India-pakistan on 15 february colombo full details

टी20 विश्व कप 2026 का कार्यक्रम - फोटो : ANI
 

विस्तार

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल टी20 विश्व कप का आयोजन होगा। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अध्यक्ष जय शाह की मौजूदगी में टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित किया। भारत और पाकिस्तान की टीमों के ग्रुप ए में रखा गया है। 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी। 
सात फरवरी से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत
टी20 विश्व कप 2026 में कुल 20 टीमें शामिल होंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में पांच-पांच टीमों को रखा गया है। भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा। भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। यह इस टूर्नामेंट का 10वां संस्करण है। टी20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से होगी।

 

 

 

Leave Comments

Top