03:59 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दूसरे दिन का खेल समाप्त
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दूसरा दिन पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा, विशेषकर मुथुसामी ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान ने नौ रन बनाए हैं और वह फिलहाल दक्षिण अफ्रीका से 480 रन पीछे चल रहा है। स्टंप्स के समय यशस्वी जायसवाल सात और केएल राहुल दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी ऑलआउट करने के बाद यशस्वी और राहुल ने सधी हुई बल्लेबाजी की। खराब रोशनी के कारण थोड़ी दिक्कतें हो रही थी, लेकिन इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने सुनिश्चित किया कि दक्षिण अफ्रीका को कोई सफलता नहीं मिल सके। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगे।
03:30 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: भारत की पारी शुरू
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की पहली पारी शुरू हो गई है। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए।
03:18 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी समाप्त
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 489 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुथुसामी ने शतक लगाया, जबकि मार्को यानसेन 93 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन छह विकेट पर 247 रन से आगे पारी बढ़ाई। मुथुसामी ने पहले वेरेने के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की और फिर यानसेन के साथ आठवें विकेट के लिए 97 रन जोड़े।
मुथुसामी ने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया जिससे दक्षिण अफ्रीका बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा। भारत की गेंदबाजी इतनी खराब रही कि टीम को चार विकेट लेने में तीन सत्र लग गए। कुलदीप ने हालांकि, यानसेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी ऑलआउट कर दी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मुथुसामी ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए, जबकि काइल वेरेने 45 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए कुलदीप यादव को चार विकेट मिले, जबकि बुमराह, सिराज और जडेजा को दो-दो सफलता मिली।
02:59 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: यानसेन की पारी जारी
यानसेन की ताबड़तोड़ पारी जारी है जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 480 रन पहुंच गया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के नौ विकेट गिरा दिए हैं, लेकिन यानसेन गेंदबाजों के सामने टिके हुए हैं।
02:32 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: भारत को नौवीं सफलता
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साइमन हार्मर को बोल्ड कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई है। हार्मर पांच रन बनाकर आउट हुए। मार्को यानसेन हालांकि, 78 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
02:21 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 450 के पार
भारत के खिलाफ पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 450 रन के पार पहुंच गया है। मार्को यानसेन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और लगातार बाउंड्री लगा रहे हैं।
02:06 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: भारत को आठवीं सफलता
मोहम्मद सिराज ने मुथुसामी को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई है। मुथुसामी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन सिराज की गेंद पर फाइन लेग में खड़े यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे। मुथुसामी 206 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 109 रन बनाकर आउट हुए।
02:02 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: तीसरे सत्र का खेल शुरू
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुथुसामी और यानसेन क्रीज पर मौजूद है। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 430 रन के पार पहुंच गया है।
01:21 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: लंच ब्रेक
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन दूसरे सत्र में भी अपना दम दिखाया और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने लंच ब्रेक तक पहली पारी में सात विकेट पर 428 रन बनाए हैं। फिलहाल सेनुरन मुथुसामी 107 रन और मार्को यानसेन 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच आठवें विकेट के लिए अब तक 94 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत को दूसरे सत्र में सिर्फ एक सफलता मिली। जडेजा ने काइल वेरेने को आउट किया जो 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मुथुसामी और यानसेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी आगे बढ़ाई और स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया।
01:11 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: यानसेन का पचासा
मार्को यानसेन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक लगा दिया है। यानसेन और मुथुसामी के बीच आठवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी पनप रही है। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 420 रन के पार पहुंच गया है।
01:05 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: मुथुसामी का शतक
सेनुरन मुथुसामी ने भारत के खिलाफ टेस्ट करियर का अपना पहला शतक लगा दिया है। मुथुसामी ने पहले वेरेने और अब यानसेन के साथ शानदार साझेदारी निभाई जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पहली पारी में 400 रन के पार पहुंच गया है।
12:52 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका के 400 रन पूरे
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 400 रन पूरे कर लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुथुसामी और यानसेन के बीच आठवें विकेट के लिए 60+ रनों की साझेदारी हो गई है। यानसेन अर्धशतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं और तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं।
12:14 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 350 के पार
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 350 रन के पार पहुंच गया है। भारत को अब तक सात सफलता मिली है। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुथुसामी अर्धशतक लगाकर टिके हुए हैं और उनका साथ देने दूसरे छोर पर मार्को यानसेन मौजूद हैं।
12:00 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: वेरेने आउट हुए
भारत को रवींद्र जडेजा ने काइल वेरेने को आउट कर सातवीं सफलता दिलाई है। वेरेने और मुथुसामी के बीच अच्छी साझेदारी हुई और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 88 रन जोड़े। भारत को दूसरे दिन यह पहली सफलता मिली है। वेरेने 45 रन बनाकर आउट हुए और अर्धशतक लगाने से चूक गए।
11:52 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: वेरेने अर्धशतक के करीब
काइल वेरेने अर्धशतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं। वेरेने और मुथुसामी के बीच अब तक 80+ रनों की साझेदारी हो चुकी है जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 330 रन हो गया है। भारतीय गेंदबाजों को दूसरे दिन अब तक एक भी सफलता नहीं मिली है।
11:25 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दूसरे सत्र का खेल शुरू
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुथुसामी और वेरेने क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश इस साझेदारी को तोड़ने पर टिकी हुई है।
11:04 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: टी ब्रेक
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया है। पहला सत्र पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा है और भारतीय गेंदबाज इस दौरान एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुथुसामी और वेरेने ने सातवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका ने टी ब्रेक तक पहली पारी में छह विकेट पर 316 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर मुथुसामी 56 और वेरेने 38 रन बनाकर मौजूद हैं।
10:50 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: मुथुसामी का पचासा
सेनुरन मुथुसामी ने भारत के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक जड़ दिया है। मुथुसामी और वेरेने के बीच सातवें विकेट के लिए 60+ रनों की साझेदारी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 300 रन के पार पहुंच गया है।
10:34 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने पूरे किए 300 रन
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 300 रन पूरे कर लिए हैं। मुथुसामी और वेरेने के बीच सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है। भारत को अब विकेट की तलाश है।
10:11 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: भारत को विकेट की तलाश
मुथुसामी और वेरेने क्रीज पर टिक गए हैं और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए अब तक 30+ रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम को विकेट की तलाश है और टीम हर हाल में यह साझेदारी तोड़ना चाहती है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में अब तक छह विकेट पर 283 रन बनाए हैं।
09:42 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: मुथुसामी-वेरेने के बीच साझेदारी
मुथुसामी और वेरेने के बीच सातवें विकेट के लिए साझेदारी पनप रही है। भारत को अब विकेट की तलाश है। दक्षिण अफ्रीका स्कोर पहली पारी में 260 रन के पार पहुंच गया है।
09:09 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 250 के पार
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। क्रीज पर फिलहाल मुथुसामी और वेरेने शामिल हैं।
09:00 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरू
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुथुसामी और वेरेने क्रीज पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 247 रन से पारी आगे बढ़ाई है।
08:30 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: पहले दिन कोई बल्लेबाज नहीं लगा सका पचासा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो 149 साल के टेस्ट इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। पहली बार ऐसा हुआ है जब पारी में किसी टीम के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने 35 या इससे अधिक रन बनाए, लेकिन कोई भी 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्करम और रेयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। ये मौजूदा सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। हालांकि, इसे जसप्रीत बुमराह ने मार्करम को आउट कर तोड़ा जो 38 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने पहले सत्र की समाप्ति से ठीक पहले मार्करम को बोल्ड किया।
08:12 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: पंत कर रहे हैं कप्तानी
भारत इस मैच में नियमित कप्तान शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत की अगुआई में खेलने उतरा है। गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी जिस कारण वह अब इस मैच का हिस्सा भी नहीं बन सके।
08:12 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए छह विकेट
दक्षिण अफ्रीका ने दिन के खेल की समाप्ति तक पहली पारी में छह विकेट पर 247 रन बनाए हैं। स्टंप्स के समय क्रीज पर सेनुरन मुथुसामी 25 रन और काइल वेरेने एक रन बनाकर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
08:09 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 9/0; दक्षिण अफ्रीका से 480 रन पीछे
Live Cricket Score Today IND vs SA 2nd Test Day 2: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और अब भारतीय टीम की नजरें मेहमान टीम की पहली पारी जल्द समेटने पर टिकी होंगी।