IND vs BAN A Highlights: सुपरओवर में जीता बांग्लादेश, राइजिंग स्टार्स एशिया कप के फाइनल में जाने से चूका भारत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 21 Nov 2025 07:00 PM IST 

India A vs Bangladesh A Semi Final: भारत और बांग्लादेश की ए टीमों के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। बांग्लादेश ए ने हालांकि, सुपर ओवर में मैच जीतकर राइजिंग स्टार्स एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

IND A vs BAN A Asia Cup Rising Star Highlights India vs Bangladesh A Semi-Final Match Today Scorecard Updates

वैभव सूर्यवंशी - फोटो : @cricketcomau

लाइव अपडेट

07:00 PM, 21-Nov-2025

IND A vs BAN A Live Score: बांग्लादेश ए फाइनल में

बांग्लादेश ए टीम ने सेमीफाइनल में भारत ए को हराकर राइजिंग स्टार्स एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं और मैच का नतीजा सुपर ओवर में जाकर निकला। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बांग्लादेश ए ने हबिबुर रहमान के अर्धशतक और एसएम महरोब की 18 गेंदों पर एक चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में टीम लगातार विकेट गंवाती रही। 

भारत को आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए थे और हर्ष दुबे ने शॉट लगाया जिस पर भारत ने दो रन चुराने की कोशिश की। बांग्लादेश ए टीम आसानी से मैच जीत रही थी, लेकिन कप्तान और विकेटकीपर अकबर अली ने रन आउट करने की कोशिश में गेंद को स्टंप्स की तरफ थ्रो किया। गेंद स्टंप्स को मिस करके ऑफ साइड की तरफ गई जिससे हर्ष और नेहल वढेरा ने तीन रन जुटाए। इस तरह भारत का स्कोर भी 20 ओवर की समाप्ति के बाद छह विकेट पर 194 रन हो गया। बांग्लादेश कप्तान की गलती से मैच टाई हो गया और अब नतीजे के लिए सुपर ओवर का इंतजार करना पड़ा।

भारतीय टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक सुनहरा अवसर था। भारत की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए कप्तान जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह उतरे। आश्चर्य की बात यह रही कि विस्टफोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया। बांग्लादेश के लिए रिपोन गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर जितेश को बोल्ड कर दिया। इसके बाद आशुतोष शर्मा उतरे, लेकिन अगली ही गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के चक्कर में वह भी कैच आउट हो गए। इस तरह भारत सुपर ओवर में पूरे छह गेंद भी नहीं खेल सका और एक भी रन नहीं बना पाया। बांग्लादेश को सुपर ओवर में एक रन की जरूरत थी। सुयष शर्मा की गेंद पर यासिर अली ने बड़ा शॉट खेला और रमनदीप ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा। अब बांग्लादेश ने भी एक विकेट गंवा दिया था। फिर अकबर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन सुयष ने वाइड गेंद फेंकी और बांग्लादेश फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।
06:56 PM, 21-Nov-2025

IND vs BAN A Live Score: सुपरओवर में बांग्लादेश की पारी

पहली गेंद: सुयश शर्मा ने पहली गेंद पर यासिर अली को रमनदीप के हाथों कैच कराया। अब बल्लेबाजी के लिए अकबर अली आए हैं। जीशान भी क्रीज पर।
06:48 PM, 21-Nov-2025

सुपर ओवर में भारत की पारी

पहली गेंद - कप्तान जितेश शर्मा पहली गेंद पर बोल्ड हुए। रिपोन ने उन्हें आउट किया।
दूसरी गेंद - दूसरी गेंद पर रिपोन ने आशुतोष शर्मा को कैच आउट हुए। इस तरह भारत सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना सका।
06:41 PM, 21-Nov-2025

IND vs BAN A Live Score: सुपरओवर में पहुंचा मुकाबला

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला सुपरओवर में पहुंच चुका है। हर्ष दुबे ने आखिरी गेंद पर तीन रन लिए और स्कोर बराबर हो गया। बांग्लादेश ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में भारत ए ने भी निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 194 रन बनाए।
06:31 PM, 21-Nov-2025

IND vs BAN A Live Score: भारत को पांचवां झटका

भारत को पांचवां झटका राइपन मंडल ने दिया। उन्होंने रमनदीप को कैच आउट कराया। वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब भारत को जीत के लिए 9 गेंदों में 19 रन चाहिए।
06:17 PM, 21-Nov-2025

IND vs BAN A Live Score: चौथा झटका

भारत को चौथा झटका भी अबु हाइदर ने दिया। उन्होंने कप्तान जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया। वह 23 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिलहाल क्रीज पर नेहल वढेरा और रमनदीप सिंह मौजूद हैं। 
विज्ञापन
05:52 PM, 21-Nov-2025

India A vs Bangladesh A Live Score: भारत ए का स्कोर 100 के पार

बांग्लादेश ए के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। भारत ए को प्रियांश आर्या के रूप में तीसरा झटका लगा जो अर्धशतक लगाने से चूक गए। प्रियांश 23 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए।
05:32 PM, 21-Nov-2025

India A vs Bangladesh A Live Score: बांग्लादेश ए को दूसरा झटका

अबु हैदर ने नमन धीर को आउट कर भारत ए को दूसरा झटका दिया है। नमन 12 गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए।
05:17 PM, 21-Nov-2025

India A vs Bangladesh A Live Score: वैभव आउट हुए

अब्दुल गफर ने वैभव सूर्यवंशी को आउट कर भारत ए को पहला झटका दिया है। वैभव तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे और 15 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हो गए।
05:15 PM, 21-Nov-2025

India A vs Bangladesh A Live Score: भारत ए की तेज शुरुआत

बांग्लादेश ए के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने तेज शुरुआत की है। भारत ए ने वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी की मदद से पावरप्ले में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।

Leave Comments

Top