कांग्रेस जुटी मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी में

तैनात किए जाएंगे 73 हजार मतदान केन्द्रों पर कार्यकर्ता
भोपाल।  प्रदेश कांग्रेस संगठन ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण को गंभीरता से लेते हुए बूथ स्तर पर व्यापक रणनीति तैयार की है। पार्टी ने निर्णय लिया है कि राज्य के सभी 73 हजार मतदान केंद्रों पर प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की तैनाती की जाएगी, जो सूची पुनरीक्षण कार्य पर निगरानी रखेंगे और समय-समय पर फीडबैक देंगे।
कांग्रेस संगठन वर्ष के अंतर्गत यह कदम संगठनात्मक मजबूती के तहत उठाया जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कार्यकर्ताओं की नियुक्ति विधानसभा क्षेत्र प्रभारी और मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रभारी के सत्यापन के बाद की जाएगी। चयनित कार्यकर्ताओं को पुनरीक्षण संबंधी कार्यों के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा सकें। पार्टी ने इस बार बूथ प्रबंधन के लिए पारंपरिक प्रणाली को छोड़कर एक सुसंगठित चयन प्रक्रिया अपनाई है। पूर्व में स्थानीय विधायक या वरिष्ठ नेता की सिफारिश पर नियुक्तियां होती थीं, लेकिन अब दो स्तर की जांच प्रक्रिया के तहत कार्यकर्ताओं का चयन सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि आगामी समय में राज्य में करीब आठ हजार नए मतदान केंद्र और बढ़ सकते हैं, जिससे इनकी संख्या 73 हजार के पार पहुंच जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की तैनाती को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। पार्टी का मानना है कि बूथ स्तर की सक्रियता ही चुनावी सफलता की कुंजी बनेगी। कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही मतदाता सूची सुधार अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाएगा।
गुंजन शुक्ला को छिंदवाड़ा, भूपेन्द्र गुप्ता को जबलपुर का प्रभार
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताओं को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा है। जिसमे में सभी जिलों के कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं का नाम शामिल है। सूची में शामिल प्रत्येक प्रदेश प्रवक्ता को जिलों में जिला मीडिया प्रभारी की भूमिका में कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है। ये प्रवक्ता अपने प्रभार वाले जिलों में कांग्रेस पार्टी के प्रचार-प्रसार से जुड़ी समस्त गतिविधियों की योजना बनाने, क्रियान्वयन करने एवं सतत निगरानी रखने का दायित्व निभाएंगे। गुंजन शुक्ला को छिंदवाड़ा, पांर्ढुना, भूपेन्द्र गुप्ता को जबलपुर, कुंदन पंजाबी को नरसिंहपुर, प्रवीण धौलपुर को बालाघाट, संदीप सबलोक को दमोह और सिवनी, संतोश परिहार को कटनी, सीताशरण सूर्यवंशी को मंडला एवं सिंगरौली और विक्रम चौधरी को बैतूल जिले का प्रभारी बनाया गया हैं। अभिनव बारोलिया को भोपाल और संतोश सिंह गौतम को इंदौर का प्रभारी बनाया गया है।
जिला अध्यक्षों का शिविर में पचमढ़ी में 2 से
प्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्षों का. पचमढ़ी में शिविर  2 नवंबर तक आयोजित किया गया है। शिविर में  राहुल गांधी खुद जिलाध्यक्षों की क्लास लेंगे। राहुल गांधी सभी जिलाध्यक्षों से वन 2 वन चर्चा करेंगे। राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आएंगे।  कांग्रेस जिला अध्यक्षों के शिविर को लेकर पार्टी ने गाइडलाइन जारी कर दी है। यह शिविर 2 से 11 नवंबर तक 10 दिनों तक पचमढ़ी में आयोजित किया जाएगा।  इसमें सिर्फ जिला अध्यक्षों को ही प्रवेश दिया जाएगा।  प्रदेश के 71 जिला अध्यक्ष 10 दिनों तक पचमढ़ी में रही रहेंगे।

Leave Comments

Top