RLM Candidate List: उपेंद्र कुशवाहा ने सीट बदलवा ली, छह में से चार प्रत्याशी घोषित; 'अमर उजाला' की खबर पर मुहर

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Wed, 15 Oct 2025 11:33 PM IST

Bihar Election 2025 : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा की डील फाइनल होने की खबर सबसे पहले 'अमर उजाला' ने बुधवार शाम दी थी। रात होते-होते कुशवाहा की पार्टी ने छह में से चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पसंद की एक सीट बदल ली है। महुआ की जगह उनकी पार्टी पारु विधानसभा सीट से प्रत्याशी देगी। पारु और बाजपट्टी क्षेत्र को छोड़, बाकी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए रालोमो के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात के बाद 'अमर उजाला' ने सबसे पहले बताया था कि कुशवाहा सीट बढ़ाने की जगह सीट बदलने, केंद्र में अपनी वापसी और अपने नेताओं के लिए एमएलसी और बोर्ड-निगमों में पद की बात पर राजी हो गए हैं।


Leave Comments

Top