राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पसंद की एक सीट बदल ली है। महुआ की जगह उनकी पार्टी पारु विधानसभा सीट से प्रत्याशी देगी। पारु और बाजपट्टी क्षेत्र को छोड़, बाकी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए रालोमो के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात के बाद 'अमर उजाला' ने सबसे पहले बताया था कि कुशवाहा सीट बढ़ाने की जगह सीट बदलने, केंद्र में अपनी वापसी और अपने नेताओं के लिए एमएलसी और बोर्ड-निगमों में पद की बात पर राजी हो गए हैं।