जिनकी रूकी सदस्यता वे डालेंगे चुनाव परिणामों पर असर

सदस्यता वैध कराने के लिए प्रत्याशी हुए सक्रिय
भोपाल। युवा कांग्रेस के चुनावी समर में अब अमान्य सदस्य निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए हो रहे चुनाव में बड़ी संख्या में सदस्यों की सदस्यता निरस्त या रोक दी गई है, जिससे चुनाव परिणामों में भारी फेरबदल की संभावना बन गई है।
युवा कांग्रेस के चुनाव में कुल 14 लाख 74 हजार 374 मतदाताओं ने हिस्सा लिया था। इनमें से 5 लाख 16 हजार 155 की सदस्यता रद्द कर दी गई है, जबकि 3 लाख 56 हजार 302 सदस्यों की सदस्यता रोक दी गई है। अब केवल 6 लाख एक हजार 917 सदस्य ही वैध माने जा रहे हैं और इन्हीं के वोटों को फिलहाल मान्य किया गया है। सदस्यता से रोके गए सदस्यों को अपनी सदस्यता वैध कराने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इसके लिए उन्हें  17 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। लेकिन तकनीकी खामियों के कारण पहले ही दिन युवा कांग्रेस का संबंधित मोबाइल एप काम नहीं कर पाया, जिससे कोई भी होल्ड सदस्य अपने दस्तावेज अपलोड नहीं कर सका।
प्रत्याशियों ने बढ़ाई सक्रियता
चुनावी दौड़ में शामिल सभी प्रत्याशी अब अपने-अपने समर्थकां जिनकी मान्यता रोकी गई है, सदस्यों की वैधता सुनिश्चित कराने में जुट गए हैं, क्योंकि इनके वैध होते ही उनकी वोटिंग क्षमता बढ़ सकती है, जो सीधे चुनाव परिणाम को प्रभावित करेगी। इधर, होल्ड सदस्यों की पहचान और सत्यापन के लिए जोनल रिटर्निंग ऑफिसर्स को फील्ड में भेजा गया है। एक विशेष बात यह भी है कि होल्ड किए गए सदस्यों की जानकारी उनके मोबाइल नंबर के अंतिम तीन अंकों के आधार पर दी जा रही है, जिससे पहचान प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

Leave Comments

Top