भारतीय महिला टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 94 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन शतक पूरा नहीं कर पाईं। हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए। विशाखापत्तनम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा है।