IND W vs SA W: 11 चौके और चार छक्के...महिला विश्व कप में आया ऋचा घोष का तूफान, 120+ के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 09 Oct 2025 07:27 PM IST

ऋचा घोष ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 94 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन शतक पूरा नहीं कर पाईं। हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए।

भारतीय महिला टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 94 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन शतक पूरा नहीं कर पाईं। हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए। विशाखापत्तनम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा है।
ऋचा घोष ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
इस मुकाबले में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं ऋचा घोष ने 77 गेंदों का सामना किया और 11 चौके व चार छक्के की मदद से 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122.07 का रहा। इसी के साथ 22 वर्षीय महिला बल्लेबाज ने कई उपलब्धियां हासिल कर लीं। उन्होंने महिला वनडे में 1000 रन पूरे कर लिए। इसके अलावा महिला वनडे में आठवें या उससे निचले स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। इससे पहले क्लो ट्रायोन ने इसी साल की शुरुआत में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 74 रन बनाए थे।
ऋचा घोष के दम पर भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचा
भारतीय महिला टीम ने ऋचा घोष की दमदार पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की पारी 49.5 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हुई। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारत को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया। हालांकि, मंधाना के आउट होते ही भारत की पारी लड़खड़ा गई। 
भारतीय टीम का पहला विकेट 55 के स्कोर पर गिरा था, जबकि उसने छह विकेट 102 रन के स्कोर पर गंवा दिए। भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन अमनजोत और ऋचा ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। हालांकि, अमनजोत आउट हो गईं, लेकिन ऋचा घोष टिकी रहीं और उन्होंने स्नेह राणा के साथ आठवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की जिससे भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचा। ऋचा हालांकि, आखिरी ओवर में अपना विकेट गंवा बैठीं और शतक लगाने से चूक गईं।
ऋचा 77 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर आउट हुईं। ऋचा के अलावा प्रतिका रावल ने 37, स्नेह राणा ने 33, मंधाना ने 23, हरलीन देओल ने 13, अमनजोत कौर ने 13, हरमनप्रीत कौर ने 9 और दीप्ति शर्मा ने 4 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्लोए ट्रियोन ने तीन विकेट लिए, जबकि मरिजाने कैप, नादिने डि कर्क और नोनकुलुलेको मलाबा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, तुमी सेखुखुने को एक विकेट मिला।
इस मुकाबले में छठा विकेट 102 के स्कोर पर गिरा था। इसके बाद टीम इंडिया ने कुल 149 रन जोड़े। यह विश्व कप की एक पारी में छठा विकेट गिरने के बाद बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।

छठा विकेट गिरने के बाद महिला विश्व कप में बनाए गए सर्वाधिक रन

टीम विपक्षी टीम स्थान साल रन
भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका महिला टीम विशाखापत्तनम 2025 149
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम पाकिस्तान महिला टीम कोलंबो  2025 146
भारतीय महिला टीम श्रीलंका महिला टीम गुवाहाटी  2025 145
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम न्यूज़ीलैंड महिला टीम इंदौर  2025 134


महिला वनडे मैचों में आठवें विकेट या उससे नीचे के लिए सर्वोच्च साझेदारी

साझेदारी (रन) बल्लेबाज टीम विपक्षी टीम स्थान वर्ष / टूर्नामेंट
115 आर. ई. स्लेटर & पी. ए. चटर्जी स्कॉटलैंड  बांग्लादेश  लाहौर  2025
106 ए. किंग & बी. मूनी ऑस्ट्रेलिया  पाकिस्तान  कोलंबो  2025 विश्व कप
88 एन. एन. डी. सिल्वा & ओ. यू. रणसिंघे श्रीलंका इंग्लैंड  हंबनटोटा  2019
88 आर. एम. घोष & एस. राणा भारत  दक्षिण अफ्रीका  विशाखापत्तनम 2025 वि
विज्ञापन
 
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave Comments

Top