कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। भारत के लिए इस मैच में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि स्नेह राणा को दो सफलताएं मिलीं।
भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर महिला वनडे विश्व कप 2025 में अपना अजेय अभियान जारी रखा है। भारतीय महिला टीम की इस जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'एकदम सही स्ट्राइक। आईसीसी महिला विश्व कप के आज के मैच में हमारी महिला क्रिकेट टीम ने भारत की क्रिकेट शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। देश को हमारी टीम पर गर्व है। आपके आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं।' इससे पहले पुरुष एशिया कप में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को तीन मुकाबलों में हराकर खिताब अपने नाम किया था।