Live IND vs PAK: एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर भड़का BCCI, कहा- नकवी का ट्रॉफी होटल ले जाना बचकाना,करेंगे शिकायत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 29 Sep 2025 07:52 AM IST

IND vs PAK Final Highlights Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने अजेय रहते हुए यह टूर्नामेंट अपने नाम किया और पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली। भारत के लिए तिलक वर्मा ने अभूतपूर्व पारी खेली और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई।

एशिया कप 2025 फाइनल - फोटो : ANI/PTI

लाइव अपडेट

07:47 AM, 29-Sep-2025
एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर भड़का बीसीसीआई, कहा- आईसीसी में करेंगे कड़ा विरोध
 एशिया कप फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम द्वारा एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार करने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने होटल ले गए, जिस पर बीसीसीआई ने नाराजगी जताई है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड इस मामले पर नवंबर में होने वाली आईसीसी बैठक में बहुत कड़ा विरोध दर्ज कराएगा। सैकिया ने साफ कहा कि भारत उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है। ट्रॉफी न लेना एक बात है, लेकिन उनका यूं ट्रॉफी और मेडल होटल ले जाना बचकाना और अस्वीकार्य है।
01:33 AM, 29-Sep-2025

IND vs PAK Final Live Score: भारत ने नहीं उठाई ट्रॉफी

भारतीय टीम ने खिताबी जीत के बाद ट्रॉफी नहीं उठाई। दरअसल, टीम ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया था जिसके बाद पुरस्कार समारोह टीम को ट्रॉफी दिए बिना ही समाप्त हो गया। ऐसी खबरें थी कि टीम अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष के हाथों से ट्रॉफी लेगी, लेकिन टीम ने ट्रॉफी नहीं उठाने का फैसला किया। 
01:30 AM, 29-Sep-2025

IND vs PAK Final Live Score: 21 करोड़ रुपये देगा बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप की विजेता टीम के लिए वित्तीय पुरस्कार की घोषणा की है। बीसीसीआई ने बताया कि सहायक स्टाफ और टीम को इस खिताबी जीत के लिए 21 करोड़ रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी। 
01:25 AM, 29-Sep-2025

IND vs PAK Final Live Score: राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई

भारत की खिताबी जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीम को बधाई दी है। मुर्मू ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई। टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच नहीं गंवाया जो खेल में उनके दबदबे को दर्शाता है। मैं भविष्य में भी भारतीय टीम को इसी तरह की सफलताएं मिलने की कामना करती हूं। 
01:23 AM, 29-Sep-2025

IND vs PAK Final Live Score: नकवी से नहीं खालिद से ट्रॉफी लेगा भारत

भारतीय टीम एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बजाय अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खलीद अल जरूनी से ट्रॉफी लेगी। 
01:20 AM, 29-Sep-2025

IND vs PAK Final Live Score: पुरस्कार समारोह शुरू

एशिया कप का खिताबी मुकाबला समाप्त होने के बाद पुरस्कार समारोह शुरू हो गया है। तिलक वर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। 
विज्ञापन
01:13 AM, 29-Sep-2025

IND vs PAK Final Live Score: नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारतीय टीम ने नकवी से विजेता ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया है। 
01:03 AM, 29-Sep-2025

IND vs PAK Final Live Score: पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हूटिंग

हार के बाद जब ड्रेसिंग रूम से पाकिस्तानी खिलाड़ी निकल रहे थे तो मैदान पर मौजूद दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। पाकिस्तानी खिलाड़ी पुरस्कार समारोह के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आ रहे थे, लेकिन कुछ देर बाद कप्तान सलमान आगा और माइक हेसन बाहर आए। जैसे ही सलमान निकले उन्हें बू करना शुरू कर दिया गया। 
12:59 AM, 29-Sep-2025

IND vs PAK Final Live Score: पुरस्कार समारोह में हो रही देरी

एशिया कप में खिताबी जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी पुरस्कार समारोह का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक सेरेमनी शुरू नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और भारतीय खिलाड़ी पुरस्कार समारोह के लिए तैयार हैं, लेकिन पाकिस्तान खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं। इस बीच, मोहसिन इस दौरान किसी से बात करते नजर आए। 
12:01 AM, 29-Sep-2025

IND vs PAK Final Live Score: पांच विकेट से जीता भारत

भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने 2023 में वनडे प्रारूप के बाद 2025 में टी20 प्रारूप का एशिया कप जीत लिया है। भारत के लिए तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत तक टिके रहकर टीम को अभूतपूर्व जीत दिलाई। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। 

भारत के लिए जीत का चौका रिंकू सिंह ने लगाया। रिंकू के चौका लगाते ही ड्रेसिंग रूम में भारतीय सदस्य और मैदान पर दर्शक खुशी से झूम उठे। मुख्य कोच गौतम गंभीर भी अपना जोश नियंत्रण में नहीं रख सके। जूझारू पारी खेलने वाले तिलक ने खुशी में बल्ला लहराया और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक बार फिर मुंह लटका कर खड़े रहे।  

Leave Comments

Top