US: राष्ट्रपति ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों से की अपील, 'कर कटौती विधेयक' पारित करने की जरूरत पर दिया जोर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 09 Apr 2025 11:16 PM बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों से एक बड़ी अपील की है। उन्होंने सदन में कर कटौती विधेयक पारित करने की जरूरत पर जोर दिया। ट्रंप ने कहा कि इस महत्वपूर्ण विधेयक पारित करने से अमेरिका अभूतपूर्व उड़ान भरेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक और महत्वपूर्ण विधेयक को पारित करने की जरूरत पर जोर दिया। ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों से कहा कि यह अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि रिपब्लिकन, अब पहले से कहीं अधिक जरूरी है कि हम एक बड़ा, महत्वपूर्ण विधेयक पारित करें, जिससे अमेरिका अभूतपूर्व उड़ान भरेगा। ट्रंप ने आगे कहा कि यह जरूरी है कि सदन में रिपब्लिकन सांसद कर कटौती विधेयक पारित करें, जिससे अमेरिका का विकास और तेजी से हो पाए

इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ और व्पयार को लेकर मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमन के बयान का हवाला दिया। उन्होंने टैरिफ और बाजार में उथल-पुथल को लेकर लोगों से शांत रहने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि सब कुछ ठीक होने वाला है। यूएसए पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और बेहतर होगा। बता दें कि जेमी डिमन ने ट्रंप की टैरिफ को अच्छा कदम बताया था।
रिपब्लिकन सांसदों से ट्रंप की अपील
इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कमेटी के वार्षिक रात्रिभोज में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सदन के रिपब्लिकन सांसदों से अपील की कि वे सीनेट द्वारा पारित बजट प्रस्ताव का समर्थन करें। ट्रंप ने सांसदों से कहा कि उन्हें अपनी आंखें बंद करके आगे बढ़ने की जरूरत है।

ट्रंप की चेतावनी
साथ ही अपने भाषण में ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि उनके आर्थिक एजेंडे को लागू करने के लिए ये कर संबंधी महत्वपूर्ण विधेयक सदन से पारित नहीं होता, तो यह रिपब्लिकन पार्टी और अमेरिका के लिए आपदा साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अगर कुछ रिपब्लिकन वहां नहीं आते हैं तो, अन्य सांसदों को अपनी आंखें बंद करनी होंगी और वहां पहुंचना होगा। उन्होंने इस विधेयक को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि दिखावा करना बंद करें और इस विधेयक को जल्द से जल्द पारित करें। गौरतलब है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक सदन के कम से कम 10 रिपब्लिकन सांसदों ने बजट प्रस्ताव का समर्थन न करने का संकेत दिया है। साथ ही कुछ अन्य ने इसके खिलाफ बयान भी दिए हैं।


Leave Comments

Top