HighLights
- ग्लोबल स्किल पार्क की सीटें आधी खाली रहीं।
- युवाओं में विश्वास की कमी पर जताई चिंता।
- योजनाओं की धीमी प्रगति पर मुख्यमंत्री असंतुष्ट।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार, 9 अप्रैल 2025 को तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक में ग्लोबल स्किल पार्क में खाली सीटों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट युवाओं को कौशल और रोजगार देने के लिए बनाया गया था, लेकिन अपेक्षित प्रगति नहीं दिख रही। मुख्यमंत्री ने स्किल पार्क की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने और सभी सीटें भरने के निर्देश दिए।
बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, मुख्य सचिव अनुराग जैन और अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
खाली सीटों पर जताई चिंता
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क में 900 सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से केवल 450 ही भरी हैं, जबकि निजी संस्थानों की सभी सीटें भर जाती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन युवाओं में यह विश्वास नहीं बन पा रहा कि यहां प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को संस्था की छवि सुधारने और सभी सीटें भरने का निर्देश दिया।
उद्योगों की मांग के अनुरूप हो प्रशिक्षण
डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए कि प्रदेश में स्थापित उद्योगों की मांग के अनुसार कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं को पहले प्रदेश में, फिर देश और बाद में विदेश में रोजगार के अवसर मिलने चाहिए। इसके लिए योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करना होगा।
योजनाओं की प्रगति से असंतुष्ट
मुख्यमंत्री ने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास और रोजगारपरक कार्यक्रमों के लक्ष्य समय पर पूरे होने चाहिए। इसके लिए गतिविधियों को परिणामोन्मुखी बनाना होगा। डॉ. यादव ने जोर दिया कि प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
बैठक में शामिल रहे वरिष्ठ अधिकारी
समीक्षा बैठक में तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने सभी से मिलकर इस दिशा में तेजी से काम करने को कहा ताकि ग्लोबल स्किल पार्क अपनी मंशा के अनुरूप युवाओं के लिए उपयोगी साबित हो सके।