KKR vs DC : कोलकाता ने दिल्ली को सात विकेट से हराया, सॉल्ट ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, गेंदबाजों की लगाई पिटाई

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 29 Apr 2024 11:02 PM ISTKKR vs DC IPL Live Score: Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals Match Scorecard Updates
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर - फोटो : IPL
IPL Live Cricket Score, KKR vs DC Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं।

लाइव अपडेट

11:01 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : कोलकाता की सात विकेट से जीत

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने सात विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। 
10:44 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : जीत की तरफ बढ़ रही कोलकाता

कोलकाता नाइट राइडर्स जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है। श्रेयस अय्यर  18 और वेंकटेश अय्यर 14 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 130/3 है। 
10:28 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : कोलकाता की पारी लड़खड़ाई

कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई है। टीम को तीसरा विकेट रिंकू सिंह के रूप में लगा जो सिर्फ 11 रन बना सके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वेंकटेश अय्यर उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं। 
10:22 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : अक्षर ने लिया सॉल्ट का विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका भी अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने फिल सॉल्ट को अपने दूसरे ओवर में आउट किया। वह 33 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान सॉल्ट ने 206.06 के स्ट्राइक रेट से सात चौके और पांच छक्के लगाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर उतरे हैं। टीम को जीत के लिए 66 गेंदों में 54 रनों की जरूरत है।
10:15 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : कोलकाता को लगा पहला झटका

कोलकाता को पहला झटका अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने 79 रन के स्कोर पर सुनील नरेन को मैकगर्क के हाथों कैच कराया। वह 10 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए फिल सॉल्ट क्रीज पर मौजूद हैं।
10:09 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : सॉल्ट ने जड़ा पचासा

फिल सॉल्ट ने 26 गेंदों में पचासा लगाया है। उनका यह इस सीजन का चौथा अर्धशतक है। नरेन भी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कोलकाता को जीत के लिए 75 रनों की जरूरत है।
09:36 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : कोलकाता की पारी शुरू हुई

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने को कोलकाता नाइट राइडर्स तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए फिल सॉल्ट और सुनील नरेन उतरे हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पारी का पहला ओवर लिजाड विलियम्स फेंक रहे हैं।
09:22 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : दिल्ली ने कोलकाता को दिया 154 रनों का लक्ष्य

दिल्ली ने कोलकाता के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 153 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी क्रम को इस मुकाबले में संघर्ष करते देखा गया। पावरप्ले में टीम ने तीन विकेट खो दिए। शॉ 13, मैकगर्क 12 और होप छह रन बनाकर आउट हुए। अगले ओवर में दिल्ली ने अपना चौथा विकेट भी खो दिया। हर्षित राणा ने अभिषेक पोरेल को 68 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। वह 15 गेंदों में सिर्फ 18 रन बना सके। इसके बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला। दोनोंके बीच 25 रनों की साझेदारी हुई जिसे वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत को आउट किया। वह 20 गेंदों में 27 रन बनाकर लौटे। इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ट्रिस्टन स्टब्स ज्यादा देर तक  विकेट पर नहीं टिक सके। वह सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में अक्षर पटेल ने 35, कुमार कुशाग्र ने एक, रसिख सलाम ने आठ, कुलदीप यादव ने 35 और लिजाड ने एक रन बनाया। कुलीदप और लिजाड नाबाद रहे। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट चटकाए जबकि वैभव और हर्षि को दो-दो सफलताएं मिलीं। वहीं, मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला।
09:12 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : दिल्ली को लगा नौवां झटका

हर्षित राणा ने रसिख सलाम को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को नौवां झटका दिया। रसिख 10 गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए। 
08:48 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : दिल्ली की पारी लड़खड़ाई

वरुण चक्रवर्ती ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे कुमार कुशाग्र को सस्ते में आउट किया। कुशाग्र तीन गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली की टीम ने महज 111 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए हैं। 
08:43 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : नरेन ने अक्षर को बोल्ड किया

सुनील नरेन ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर दिल्ली कैपिटल्स को सातवां झटका किया। धीरे-धीरे सेट हो रहे अक्षर अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन नरेन ने उन्हें आउट कर दिल्ली की पारी पूरी तरह लड़खड़ा दी। अक्षर 21 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
08:38 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : स्टब्स चार रन बनाकर लौटे

दिल्ली को छठा झटका ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में लगा। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। वह सिर्फ चार रन बना सके। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कुमार कुशाग्र उतरे हैं। 
08:30 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : दिल्ली को लगा पांचवां झटका

दिल्ली का पांचवां विकेट भी गिर गया। वरुण चक्रवर्ती ने ऋषभ पंत को आउट किया। वह 20 गेंदों में 27 रन बनाकर लौटे। पांचवें विकेट के लिए पंत ने अक्षर पटेल के साथ 25 रनों की साझेदारी निभाई। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ट्रिस्टन स्टब्स उतरे हैं। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 95/5 है।
08:14 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : पोरेल भी लौटे पवेलियन

दिल्ली ने पावरप्ले के अगले ही ओवर में अपना एक और विकेट खो दिया। हर्षित राणा ने अभिषेक पोरेल को 68 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। वह 15 गेंदों में सिर्फ 18 रन बना सके। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए ऋषभ पंत (14) मौजूद हैं। सात ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 68/4 है।
08:07 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : पावरप्ले समाप्त हुआ, दिल्ली का स्कोर 67/3

पारी के शुरुआती छह ओवर में दिल्ली ने तीन विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। शॉ 13, मैकगर्क 12 और होप छह रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल क्रीज पर अभिषे पोरेल 18 और ऋषभ पंत 14 रन बनाकर मौजूद हैं। 
07:54 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : दिल्ली का तीसरा विकेट भी गिरा

37 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपना तीसरा विकेट भी खो दिया। वैभव अरोड़ा ने शाई होप को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ छह रन बना सके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए अभिषेक पोरेल मौजूद हैं। 
07:49 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : मैकगर्क 12 रन बनाकर आउट

दिल्ली का दूसरा विकेट जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रूप में गिरा। उन्हें मिचेल स्टार्क ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराया। इस मुकाबले में वह 12 रन बना सके। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शाई होप उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए अभिषेक पोरेल मौजूद हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 30/2 है।
07:41 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : दिल्ली को लगा पहला झटका

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका 17 रन के स्कोर पर लगा। वैभव अरोड़ा ने  पृथ्वी शॉ को विकेटकीपर सॉल्ट के हाथों कैच कराया। वह इस मुकाबले में 13 रन बनाकर लौटे। पारी के पहले ओवर में शॉ ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके लगाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अभिषेक पोरेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए जेक फ्रेजर मैकगर्क मौजूद हैं।
07:29 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : दिल्ली की पारी शुरू हुई

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए दिल्ली कैपिटल्स तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए पृथ्वी शॉ और जेक फ्रेजर-मैकगर्क उतरे हैं। दोनों बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पारी का पहला ओवर मिचेल स्टार्क फेंक रहे हैं।
07:08 PM, 29-Apr-2024

KKR vs DC Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब: अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख डार सलाम, लिजाड विलियम्स, खलील अहमद।
इम्पैक्ट सब: मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रिकी भुई, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र।
 
 

 


Leave Comments

Top