दो दिवसीय धम्म देशना शिविर आज से धम्मदिन्ना अय्याजी बैतूल पहुंची, रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत

बैतूल। पंचशील प्रबंधन समिति बौद्ध विहार बैतूल में दो दिवसीय धम्म देशना शिविर का आयोजन 18 एवं 19 अप्रैल को आयोजित होगा। इस शिविर के लिए बोधिपक्खियम धम्मा फाउंडेशन नागपुर की अध्यक्षा पूज्य साक्य धम्मदिन्ना अय्याजी मंगलवार को गोंडवाना एक्सप्रेस से बैतूल पहुंची। रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत करने के लिए सैकड़ों बौद्धिष्ट मौजूद रहे। उन्हें पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया गया। पंचशील प्रबंधन समिति ने समस्त उपासक-उपासिकाओं से शिविर का लाभ लेने की अपील की है। दो दिवसीय शिविर में 18 एवं 19 अप्रैल को  सबुह 10: 30  शील याचना एवं वंदना, 11:30 बजे भोजन दान एवं सामूहिक भोजन, 12:30 से 2: 00 तक देशना, 15 मिनिट का विराम, 15 मिनिट साधना 2:30 से 3:30  तक  देशना, शाम 4 बजे  से 1 घंटे की साधना 5:00 बजे समापन होगा। 

 

Leave Comments

Top